मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हरा दिया। राजस्थान की टीम गुजरात के 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गई है। यह उसकी इस सीजन में चौथी जीत है।
गुजरात के दिए 193 रन के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स को सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर ने तेज शुरुआत दी। हालांकि दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल आउट हो गए। पडिक्कल खाता भी नहीं खोल सके। पडिक्कल को इस मैच में पदार्पण करने वाले यश दयाल ने आउट किया। इस दौरान बटलर तेजी से रन बटोरते रहे। टीम को दूसरे झटका छठे ओवर की पहली गेंद पर अश्विन के रूप में लगा। ऊपर बल्लेबाजी करने आए अश्विन आठ रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट हुए।
इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ने के बाद छठी गेंद पर बटलर भी आउट हो गए। बटलर ने 24 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। इस तरह पॉवर प्ले के छह ओवरों में राजस्थान ने 3 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए। हालांकि बटलर के बाद हेटमायर को छोड़ राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज गुजरात के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। हेटमायर ने 17 गेंदों पर 29 रन बनाए। थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से तेज शुरुआत के बावजूद राजस्थान की टीम लक्ष्य से 37 रन पीछे रह गयी।
गुजरात की ओर से फर्ग्यूसन और यश दयाल ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मो. शमी और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बनाए।गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 15 रन के अंतराल में गुजरात ने दो विकेट गंवा दिए थे। मैथ्यू वेड एक बार फिर नाकाम रहे और रनआउट हो गए, जबकि शुभमन गिल भी इस बार बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इस मैच में विजय शंकर की वापसी हुई थी लेकिन बल्ले से वो कोई कमाल नहीं कर सके।
एक समय 15 रन के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए कप्तान हार्दिक पांड्या और युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई। अभिनव ने 27 गेंदों में 37 रन बनाए और वो अंत में चहल का शिकार हुए। इसके बाद हार्दिक का साथ देने डेविड मिलर आए। दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी तीन ओवरों में जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 47 रन ठोके। हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 87 रन बनाए, जबकि मिलर ने 14 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली। राजस्थान की ओर से कुलदीप सेन, यजुवेंद्र चहल और रियान पराग ने एक-एक विकेट लिया।
Join Our WhatsApp Community