मुंबई। कोरोना काल में आईपीएल मैच कराने का निर्णय अपने आप में खतरे को आमंत्रण जैसा है। लेकिन इसके बावजूद आईपीएल गवर्निंग काऊंसिल और फ्रेंचाईजी मालिकों ने इसका निर्णय लिया। अब अपने खिलाड़ियों को कोरोना से बचाने के लिए सभी टीमों के मालिक उपाय योजनाओं में जुट गए हैं। मुंबई इंडियंस ने अपने खिलाड़ियों को खबरी रिंग पहनाकर रवाना किया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने अपने खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए स्मार्ट रिंग दी है। यह एक तरह का पर्सनल हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस है, जिसे सभी खिलाड़ियों को पहनना है।
रिंग रखेगी स्वास्थ्य की खबर
मुंबई इंडियंस की इस स्मार्ट रिंग में हर खिलाड़ी का पर्सनल हेल्थ डेटा स्टोर होगा, जिस पर मेडिकल टीम नजर रखेगी। अगर किसी खिलाड़ी की हार्ट और रेस्पिरेटरी रेट के अलावा बॉडी टेम्प्रेचर में किसी तरह का बदलाव नजर आता है, तो मेडिकल टीम पहले से ही अलर्ट हो जाएगी और उस खिलाड़ी को आइसोलेट किया जा सकेगा।
बीसीसीआई ने दी है ब्लू टूथ इनेबल्ड डिवाइस
बीसीसीआई ने भी सभी टीमों को ब्लूटूथ इनेबल डिवाइस दे रखी है, जिससे डेली फिटनेस एक हेल्थ ऐप में रिकॉर्ड हो रही है लेकिन, मुंबई इंडियंस ने इस सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए यह हेल्थ ट्रैकर डिवाइस दी है। इसकी मदद से शुरुआती दौर में कोरोनावायरस से जुड़े लक्षण पहचान कर उसे रोका जा सकेगा।