ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हॉकी: ग्वालियर जीवाजी की टीम बनी चैम्पियन

मध्य प्रदेश में आयोजित ऑल इंडिया इंटर जोनल हॉकी (महिला) चैम्पियनशिप में जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने चैम्पियनशिप में अपनी जीत हासिल की।

163

ओउदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की मेजबानी में एस्ट्रो टर्फ कोर्ट पर आयोजित ऑल इंडिया इंटर जोनल हॉकी (महिला) चैम्पियनशिप में जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। जीवाजी और आईटीएम यूनिवर्सिटी के बीच फाइनल मैच रोमांचक रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र ने विजेता और उपविजेता का खिताब दोनों टीमों को प्रदान किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। विजेता दल को राज्यपाल ने अपनी तरफ से एक लाख रुपये तथा उप विजेता को 75 हजार रुपये का पुरस्कार भी प्रदान किया।

समापन समारोह में त्रिनिदाद एवं टोबेगो के उच्चायुक्त डॉ. रॉजर गोपाल, उदयपुर पूर्व राजपरिवार सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ बतौर विशिष्ट अतिथि थे, अध्यक्षता मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने की।

ये भी पढ़ें – जिस पुलिस आयुक्त का करीबी बताकर वसूल रहा था रंगदारी, वेश बदलकर सामने बैठा था वही अधिकारी

दोनों टीमों का परिचय
समापन समारोह से पूर्व राज्यपाल ने मैदान पर पहुंच कर फाइनल खेल रही दोनों टीमों का परिचय किया। इसके बाद फाइनल मैच शुरू हुआ जिसका राज्यपाल सहित सभी अतिथियों ने लुत्फ उठाया। मैच समाप्ति पर विजेता दल जीवाजी ग्वालियर, उपविजेता रही आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर, रनर अप रही पंजाब विश्वविद्यालय पटियाला और चतुर्थ स्थान पर रही सावित्री बाई फूले विश्वविद्यालय पुणे की टीम को ट्रॉफी प्रदान की एवं मैडल पहनाए।

खिलाड़ियों को मिला सम्मान
इस दौरान प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले सभी अंपायर, कोच एवं प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते वाली खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में राज्यपाल ने मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन अवार्डी ओलम्पियन अशोक ध्यानचन्द को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन विश्वविद्यालय क्रीडा मण्डल के अध्यक्ष प्रो. शूरवीरसिंह भाणावत ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, एडीएम सिटी अशोक कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स एवं अन्य प्रतिनिधि, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन सहित खेल प्रशिक्षक, खेल प्रेमी एवं दर्शकगण मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.