ओलिंपिक खेल का आयोजन भारत के इस राज्य में होगा

वर्ष 2036 में ओलिंपिक खेलों का आयोजन होना है। इसके मेजबानी को लेकर विभिन्न देशों की ओर से प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं।

199

भारत में ओलिंपिक खेलों के आयोजन को लेकर वर्षों से प्रतीक्षा की जा रही है। इसके लिए विश्वस्तरीय श्रेणी के संसाधनों का विकास और मानव संसाधन की आपूर्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके विकास की जिम्मेदारी और आयोजन का अवसर देने की मांग अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहक्षेत्र गुजरात ने की है।

इस विषय को इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के समक्ष रखने के पहले गुजरात सरकार ने 22 ऐसे स्थलों की पहचान की है, जहां यह आयोजन किया जा सकता है। यह सभी ठिकाने अहमदाबाद और गांधीनगर में स्थित हैं। यह ओलिंपिक खेल वर्ष 2036 में होने हैं।

ये भी पढ़ें – शुरू हुई बात तो सियासत रंग गई… हिंदी भवन निर्माण पर कांग्रेस की चर्चा से बिदकी पार्टियां

मेजबानी की मांग कर सकता है भारत
वर्ष 2036 के ओलिंपिक खेलों का आयोजन भारत में हो इसकी मांग की जा सकती है। यदि मेजबानी मिलती है तो इसका आयोजन इस बार अहमदाबाद शहर में किया जाए इसकी तैयारी गुजरात सरकार कर रही है। इसके लिए अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के वर्तमान ढांचे का आकलन करने के लिए विशेषज्ञ कंपनी प्राइस वॉटर हाउस कूपर्स प्राइवेट लिमिटेड से प्रस्ताव मंगाए गए हैं, इसमें सुझाव भी मांगे गए थे कि यदि ग्रीष्मकालीन खेलों का आयोजन होता है तो क्या-क्या कदम उठाने होंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.