वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार पारी खेली और शतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का 49वां शतक (49th Century) है। इस शतक के साथ ही विराट कोहली सचिन के सबसे ज्यादा वनडे शतकों के रिकॉर्ड के भी बराबरी पहुंच गए हैं। वनडे क्रिकेट में अब उनके नाम सबसे ज्यादा शतक हैं। विराट कोहली इस शतक का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इस शतक से पहले वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन और श्रीलंका के खिलाफ 88 रन बनाकर आउट हुए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो यह उनका 79वां अंतरराष्ट्रीय शतक है।
वनडे में सबसे ज्यादा शतक
1: विराट कोहली – 49 शतक (277 पारियां)
2: सचिन तेंदुलकर – 49 शतक (452 पारियां)
3: रोहित शर्मा – 31 शतक (259 पारियां)
4: रिकी पोंटिंग – 30 शतक (365 पारियां)
5: सनथ जयसूर्या – 28 शतक (433 पारियां)
4⃣9⃣ 𝙊𝘿𝙄 𝘾𝙀𝙉𝙏𝙐𝙍𝙄𝙀𝙎!
Sachin Tendulkar 🤝 Virat Kohli
Congratulations to Virat Kohli as he equals the legendary Sachin Tendulkar's record for the most ODI 💯s! 👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/lXu9qJakOz
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार का उपहार, इस योजना के तहत बिल में मिलेगी भारी छूट
सचिन से कम पारियों में 49 शतक लगाए
सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मैच खेले। इस दौरान 452 पारियों में 18426 रन बने। उनका औसत 44.83 का रहा। तेंदुलकर ने 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाये। विराट ने ये उपलब्धि 277वीं पारी में ही हासिल कर ली। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वें ओवर में अपना 49वां शतक पूरा किया। उन्होंने कैगिसो रबाडा की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की।
विराट कोहली ने खेली शानदार पारी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच में विराट कोहली ने मुश्किल परिस्थितियों में शतक लगाकर टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेली। विराट कोहली आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन पर शतक लगाया है। विराट ने इस मैच में 121 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली। इस दौरान विराट कोहली ने 10 चौके लगाए। इस मैच में रोहित शर्मा और शुबमन गिल के आउट होने के बाद सबकी निगाहें विराट कोहली पर थीं। सभी को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी और उन्होंने फैन्स को निराश नहीं किया। इस मैच में विराट नॉटआउट रहे। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 134 रनों की साझेदारी की और भारत को मजबूत स्थिति में बनाए रखा। भारत ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 327 रनों का लक्ष्य दिया है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community