वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) के अहम मुकाबले में पहले दिन भारत (India) को झटका लगा। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए युवा सैम कोनस्टास (Sam Konstas) ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। उन्होंने अपने डेब्यू मैच (Debut Match) में 60 रन भी बनाए थे। सैम कॉन्स्टास ने 65 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। इस बार उन्होंने तेज गेंदबाजों को चलता कर दिया। खासकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दो छक्के लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए। इससे देखा गया कि गेंदबाजों के साथ-साथ अन्य भारतीय खिलाड़ी भी उनकी बल्लेबाजी डरे हुए थे।
सैम कोनस्टास और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच भी जुबानी जंग देखने को मिली। वीडियो आप देख सकते हैं, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर के बाद जब खिलाड़ी दूसरे छोर की ओर जा रहे थे तो कोहली भी गेंद थामे हुए पिच से बाहर निकल रहे थे, इस दौरान दूसरी तरफ से आ रहे सैम कोनस्टास का कंधा कोहली के कंधे से टकराया। हालांकि कंधा लगने के बाद कोहली आगे बढ़ गए, लेकिन इस दौरान सैम ने उनसे कुछ कहा तो कोहली ने पलटकर जवाब दिया, इस दौरान दोनों के बीच काफी हंगामा देखने को मिला और ऐसे में अंपायर को बीच-बचाव करने के लिए आगे आना पड़ा।
"Have a look where Virat walks. Virat's walked one whole pitch over to his right and instigated that confrontation. No doubt in my mind whatsoever."
– Ricky Ponting #AUSvIND pic.twitter.com/zm4rjG4X9A
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
यह भी पढ़ें – West Bengal में आतंकियों को शरण देने का आरोप, भाजपा नेताओं ने ममता सरकार को घेरा
60 रन की पारी खेलकर लौटे पवेलियन
सैम ने टी20 क्रिकेट स्टाइल में बल्लेबाजी की और रन रेट को ऊंचा रखा। सैम कॉन्स्टास ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक सिर्फ 52 गेंदों में पूरा किया। वह 65 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
सबसे युवा खिलाड़ी कॉन्स्टास
सैम कोनस्टास ने 19 साल और 85 दिन की उम्र में डेब्यू किया। वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी शामिल हैं, जिन्होंने 18 साल और 193 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community