रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को सात विकेट से हरा दिया। ईडेन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाजों (Batsmen) ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे (56) और सुनील नरेन (44) ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई, लेकिन मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया। हालांकि, आखिर में अंकुश रघुवंशी ने 30 रन की पारी खेल कर टीम को 174 के स्कोर तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें – Coal Production: कोयला उत्पादन में नंबर वन बनेगा भारत, चीन को देगा मात!
आरसीबी की शानदार गेंदबाजी
आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि जोश हैजलवुड को दो विकेट मिले। वहीं यश दयाल, रसिक सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
आक्रामक शुरुआत
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज फिल सॉल्ट (56) और विराट कोहली (59*) ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़कर मैच को एकतरफा बना दिया। साल्ट के आउट होने के बाद रजत पाटीदार (34) ने तेजतर्रार पारी खेली। कोहली ने 36 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाकर टीम को 16.2 ओवर में जीत दिला दी।
जीत ऐतिहासिक रही
आरसीबी की यह जीत ऐतिहासिक रही क्योंकि 2008 में आईपीएल के प्रथम सीजन में कोलकाता ने पहले मुकाबले में उन्हें हराया था। अब 18 साल बाद आरसीबी ने केकेआर से उस हार का बदला ले लिया है। विराट कोहली इस जीत के साथ टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community