क्रिकेट (Cricket) के मुकाबले में आपने अक्सर बारिश के कारण खेल रुकते हुए देखा होगा। कभी तूफान तो कभी मैदान (Ground) में कुत्तों के आ जाने से खेल (Sports) रुका होगा। लेकिन, लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में एक ऐसी वजह से मैच रोकना पड़ा कि सभी के होश उड़ गए। लंका प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे मैच में गॉल टाइटंस (Galle Titans) और दांबुला ऑरा (Dambulla Aura) के बीच मुकाबला हो रहा था और मैदान में एक काला सांप (Black Snake) घुस जाने के कारण इसे रोकना पड़ा।
दांबुला टीम बैटिंग कर रही थी तभी ये काला सांप घुस आया। क्रीज पर धनंजय डिसिल्वा और कुसल परेरा मौजूद थे। तभी चौथे ओवर की समाप्ति पर अचानक खेल रोक दिया गया। क्योंकि मैदान में काला सांप घुस गया था। जब कोई कुत्ता मैदान में घुस जाता है तो ग्राउंड स्टाफ उसे भगाने के लिए आ जाता है, लेकिन किसी के लिए भी सांप को भगाना इतना आसान नहीं था। गनीमत यह रही कि सांप बाउंड्री के बाहर चला गया और फिर किसी तरह खेल शुरू हो सका।
लंका प्रीमियर लीग के दौरान मैदान में घुस आया सांप
.
.
.
सांप ने रोका खेलवीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #Snake #LankaPremierLeague #SocialMedia #ViralVideo #CricketMatch pic.twitter.com/xKQYjC9tP9
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) July 31, 2023
यह भी पढ़ें- स्पोर्ट्स बाइक पर स्टंट दिखाना पड़ा महंगा, पुलिस सिपाही हुआ सस्पेंड
दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर उड़ाया मजाक
दरअसल, साल 2018 में निदहास ट्रॉफी के दौरान बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। जीत के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने नागिन डांस किया। इस घटना को याद करते हुए दिनेश कार्तिक ने ट्वीट किया और बांग्लादेश टीम पर तंज कसा।
देखें यह वीडियो- कोई घोटाला करेगा तो जेल उसका इंतजार कर रहा है: सीएम योगी
Join Our WhatsApp Community