राष्ट्रीय स्तर के बड़े खेल आयोजनों से ग्रामीण पृष्ठभूमि की खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है। यह बात चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलसचिव एवं कुश्ती चैंपियनशिप की कन्वीनर रितु सिंह ने बीआरसीएम संस्थान बहल में आयोजित तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप के दूसरे दिन 15 मार्च को खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि इस तरह के प्लेटफार्म से खिलाड़ियों में नए उत्साह का संचार होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भाग लेने वाली महिला पहलवान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगीं। बतौर विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा भारती के द्वी प्रांत संयोजक उमेश कुमार ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसे प्रेम करता है एवं भाईचारा बढ़ता है। खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर के इस बड़े खेल आयोजन का सफल संचालन करना बहुत बड़ी बात है और इसके लिए वे विश्वविद्यालय प्रशासन और बीआरसीएम संस्थान को बधाई देते हैं।
ये भी पढ़ें – क्या केंद्र सरकार बनाने जा रही है एनआरआईसी? केंद्र सरकार ने दी ये जानकारी
महिला पहलवानों ने जमकर अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप के दूसरे दिन महिला पहलवानों ने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप के कुश्ती मुकाबले बेहद कड़े एवं रोचक रहे। 50 किलोग्राम भार वर्ग में बाजीराव शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर की सलोखी नंदिनी ने प्रथम, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब की सिमरन ने द्वितीय, महर्षि विश्वविद्यालय रोहतक की ज्योति एवं राममनोहर लाल अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या की नीलम ने तृतीय स्थान हासिल किया। 55 किलोग्राम भार वर्ग में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक की आरती सरोहा प्रथम, शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर की पाटिल विश्रांति भगवान द्वितीय, एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर की पूजा गडरी एवं संत बाबा भाग यूनिवर्सिटी जालंधर की मनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं। 62 किलोग्राम भार वर्ग में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक की मनीष प्रथम, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र की राधिका दूसरे, ओपीजीएस यूनिवर्सिटी चुरु की दीक्षा मलिक एवं लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब की फ्रीडम यादव ने तृतीय स्थान पर जीत दर्ज की। 72 किलोग्राम भार वर्ग में ओपीजेएस यूनिवर्सिटी चुरु की रितिका प्रथम, डॉ बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा की हनी ने दूसरे, स्वर्णिम गुजरात यूनिवर्सिटी की निशा तोमर एवं महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक की बिंदु ने ने तृतीय स्थान पर जीत हासिल की।