Madhya Pradesh: भिण्ड जिले में डंपर ने खड़े लोडिंग वाहन को मारी टक्कर; 7 की मौत, 18 घायल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 1-1 लाख और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

278

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिले (Bhind district) में इटावा रोड (Etawah Road) पर जवाहरपुरा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत (seven people died) हो गई, जबकि अन्य 18 लोग घायल (18 people injured) हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।

लोडिंग वाहन को टक्कर मारने के बाद डंपर ने बाइक को भी चपेट में ले लिया था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 1-1 लाख और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- Kerala: फुटबॉल मैच से पहले पटाखों से हादसा, 30 से ज्यादा लोग घायल

हादसे के शिकार
हादसा नेशनल हाईवे क्रमांक 719 पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। हादसे के शिकार सभी लोग जवाहरपुरा गांव में शादी से अपने गांव भवानीपुरा लौट रहे थे। सभी आपस में रिश्तेदार हैं। डंपर ड्राइवर मौके से भाग निकला। हादसे के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। हाईवे को सिक्सलेन बनाने की मांग करते हुए कलेक्टर, एसपी और सांसद समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की। दुर्घटना की जानकारी लगते ही भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी असित यादव, एसडीएम अखिलेश शर्मा, डीएसपी दीपक तोमर वहां पहुंचे और लोगों से बातचीत की। उनकी मांग ऊपर पहुंचाने का भरोसा दिलाया। करीब चार घंटे बाद जाम खुल सका। इस दौरान व्यवस्था संभालने के लिए चार थानों का पुलिस बल बुलाया गया था। इससे पहले कलेक्टर श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले। वहां मौजूद परिजन से बात की।

यह भी पढ़ें- Donald Trump: भारत को ’21 मिलियन डॉलर’ के फंडिंग वाले सवाल पर क्या बोले ट्रम्प, यहां पढ़ें

7 घायला का इलाज जारी
जानकारी के मुताबिक, जवाहरपुरा निवासी राकेश जाटव के बेटे की शादी सोमवार को थी। इसमें शामिल होने के लिए भवानीपुरा गांव से उनके ससुराल पक्ष के लोग भी आए थे। मंगलवार सुबह सभी भवानीपुरा लौटने के लिए लोडिंग वाहन में बैठ रहे थे। उनको छोडऩे आए लोग भी वहीं खड़े थे। इसी दौरान डंपर ने टक्कर मार दी। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा, जबकि तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई। भिंड जिला अस्पताल में 7 घायला का इलाज जारी है। वहीं, 6 घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। अन्य को मामूली चोटें आने पर प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज गया।

यह भी पढ़ें- Delhi New CM: कल शाम 7 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक, CM के नाम पर होगा फैसला

मृतकों की पहचान
मृतकों में 21 वर्षीय अरुण पुत्र वीरेंद्र कौशल, 55 वर्षीय गुड्डी कौशल, 56 वर्षीय राजकुमारी जाटव, 24 वर्षीय प्रद्युम्न जाटव, 22 वर्षीय हेमलता पत्नी प्रद्युम्न जाटव, 11 वर्षीय मोहिनी जाटव और 52 वर्षीय सरोज जाटव सभी निवासी भवानीपुरा शामिल हैं। मृतक अरुण भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। वह घर का एकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं। वहीं, राजकुमारी आंगनबाड़ी सहायिका थीं। उनके परिवार में एकमात्र बेटा मनोज है। गुड्डी के पति ओमप्रकाश कौशल सरकारी विभाग में क्लर्क के पद से रिटायर हुए हैं। परिवार में चार बेटियां और एक बेटा अभिषेक है। चारों बेटियों की शादी हो चुकी है । प्रद्युम्न और हेमलता की शादी 15 जुलाई 2024 को हुई थी। प्रद्युम्न के माता-पिता गुजर चुके हैं। एक बड़ा भाई है। हेमलता अपनी दो बहनों के साथ शादी में शामिल होने आई थी। हादसे के समय छोटी बहन शिवानी उसके साथ मौजूद थी जबकि दूसरी बहन काजल शादी वाले घर में थी।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.