कुश्ती में तीन बार के ‘महाराष्ट्र केसरी’ विजय चौधरी ने कनाडा में आयोजित विश्व पुलिस और फायर गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। इस स्पर्धा में अमेरिका को दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक मिला। विश्व पुलिस और फायर गेम्स को विश्व स्तर पर पुलिस बल के लिए ओलंपिक माना जाता है।
सेमीफाइनल में विजय चौधरी का सामना गत चैंपियन जेसी सहोता से हुआ। आमने-सामने के मुकाबले में चौधरी ने सहोता को 11-08 के अंतर से हराया। फाइनल मुकाबले में विजय चौधरी ने अमेरिकी जे. को हराया। फाइनल में 11-01 से हेलिंगर पर 10 अंकों की बड़ी बढ़त लेते हुए भारत ने 125 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता।
चालीसगांव जिले के साईगांव बागली गांव के रहने वाले चौधरी महाराष्ट्र में पुणे डिवीजन के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं। विजय चौधरी ने तीन बार महाराष्ट्र केसरी सहित कई अन्य प्रतिष्ठित कुश्ती खिताब और राष्ट्रीय स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें –यूक्रेन ने मॉस्को पर एक महीने में तीसरी बार ड्रोन हमला किया
Join Our WhatsApp Community