इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में रविवार (5 मई) 53वें मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला (Dharamsala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Cricket Association) में खेला जाएगा। सीएसके की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर 10 अंक के साथ मौजूद है, जबकि पंजाब किंग्स 8 अंक के साथ सातवें पायदान पर मौजूद है।
पंजाब किंग्स बनाम सीएसके के बीच आईपीएल 2024 का 53वां मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
यह भी पढ़ें- Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
पंजाब किंग्स और सीएसके के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अगर सीएसके और पंजाब किंग्स के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो बता दें कि दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें 16 मैच CSK ने जीते हैं, जबकि 13 मैच पंजाब किंग्स ने जीते हैं।
पंजाब किंग्स टीम
जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रिली रोसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम
अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community