भारतीय टीम को बड़ा झटका, गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे सीरीज से बाहर

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी।

383

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को गुरुवार (27 जुलाई) से वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत करनी है। लेकिन उससे ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Bowler Mohammad Siraj) सीरीज से बाहर हो गए हैं और वह अब घर लौट आए हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार (27 जुलाई) को ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा। इस वनडे सीरीज के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप का बिगुल भी फूंकेगी।

टीम मैनेजमेंट ने सिराज को आराम दिया
भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर में अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। उससे पहले सितंबर में एशिया कप होगा। इसे देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने सिराज को आराम दिया है। भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया है।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने लखनऊ में लगाया जनता दरबार, सुनी 180 लोगों की फरियाद

अब ये तेज गेंदबाज टीम में दिखायेगा कमाल
ऐसे में रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी टेस्ट सीरीज के बाद अपने घर लौट आए हैं। उनके साथ सिराज भी देश लौट आए हैं। अब सिराज की गैरमौजूदगी में अनुभवी शार्दुल ठाकुर ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते नजर आएंगे।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज टीम
शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप-कप्तान), एलिक अथानाज, यानिक करिहा, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिम्रोन हेटमायर, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस।

देखें यह वीडियो- पीएम मोदी ने की आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स में पूजा, श्रमजीवियों का किया सम्मान

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.