राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने टेरर फंडिंग के मामले में जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी गैर सरकारी संगठनों द्वारा आतंकियों को धन पहुंचाए जाने की जानकारी मिलने के बाद की गई। एनआईए ने कश्मीर में 10 स्थानों पर छापा मारा है। इनमें से 9 श्रीनगर में और एक बांदीपोरा में हैं। इसके साथ ही बैंगलुरू में भी एक स्ठान पर छापा मारा गया है। जिन ठिकानों पर छापेमारी की गई है, उनमें पत्रकार और गैर सरकारी संगठन शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक देश में एनजीओ के माध्यम से टेरर फंडिंग पर बुधवार को किया गया ये सबसे बड़ा खुलासा है। एनआईए को इस बारे में विदेश से भारत में आतंक फैलाने के लिए फंडिंग करने की जानकारी मिली थी। जम्मू-कश्मीर, बैंगलुरू समेत देश में 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। एनआईए ने इस पूरे मामले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है। जिन एनजीओ के ठिकानों पर छापेमारी की गई है, उनमें वे एनजीओ शामिल हैं, जो कश्मीर में टेरर फंडिंग और अलगाववादी गतिविधियों के लिए भारी मात्रा में देश-विदेश से फंडिंग कर रहे थे।
#Breaking: NIA along with CRPF and police on today morning raided the office of the daily newspaper #Greaterkashmir in Press enclave in Srinagar.
Total four places raided by @NIA_India .#TheYouthPlusNews pic.twitter.com/JLNWhZ88fW
— Jammu Kashmir News Network 🇮🇳 (@TheYouthPlus) October 28, 2020
एनआईए से प्राप्त जानकारी के मुताबिक देश-विदेशों से बिजनेस, धार्मिक कार्यों और दूसरे काम के नाम पर धन लेकर उसका इस्तेमाल आतंक फैलाने के लिए किया जा रहा था। ये फंड भारत में हवाला के जरिए आ रहा था।
खास बातें
- देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों से हवाला के जरिए आ रहा था पैसा
- एनआईए करीब 8 एनजीओ के तमाम दस्तावेज खंगाल रही है
- एक शख्स की पहचान खुर्रम परवेज के रुप में हुई
- परवेज खुद को मानवाधिकार कार्यकर्ता बताता है
- घाटी के प्रमुख अखबार ग्रेटर कश्मीर के ठिकानों पर भी छापेमारी
- दो पत्रकार गौहर जिलानी और परवेज बुखारी के घर भी छापा
- एक एनजीओ का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए धन जमा करने के लिए हुआ
- भोलेभले लोगों को पैसे देकर आंतक फैलाने की साजिश कर रहे थे
- अबतक एनजीओ पर गृह मंत्रालय का एफसीआरएस डिपार्टमेंट करता था कार्रवाई
- एनआईए की यह कार्रवाई, सरकार की आंतकवाद पर जीरो टॉलरेंस की रणनीति का नतीजा
- 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के एनजीओ फलह-ए-इंसानियत( एफआईएफ) के जरिए भी आया पैसा
- जम्मू-कश्मीर में इन पैसों से कई लोगों ने खरीदी प्रापर्टीज
- एनआईए इकट्ठा कर रही है सबूत
Join Our WhatsApp Community