नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, लुसाने डायमंड लीग में 87.66 मीटर दूर फेंका भाला

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।

171

ओलंपिक स्वर्ण पदक (Olympic Gold Medal) विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) में वर्ष 2023 की दूसरी सर्वश्रेष्ठ जीत हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार, नीरज चोपड़ा ने 87.66 मीटर थ्रो कर लीग में पहला स्थान हासिल किया है। आपको बता दें कि चोट से वापसी करते हुए नीरज चोपड़ा ने यह दूसरी डायमंड लीग जीती है। इससे पहले नीरज ने दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर थ्रो किया था और जीत हासिल की थी।

लुसाने डायमंड लीग सीरीज के लुसान चरण में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में जर्मनी के जूलियन वीबर 87.03 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर 86.13 मीटर थ्रो के साथ चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे रहे।

यह भी पढ़ें- फ्रांस में हिंसा जारी, हालात काबू करने के लिए सीएम योगी को भेजें; ट्विटर पर मदद की अपील

नीरज की शुरुआत कुछ खास अच्छ नहीं हुई। उन्होंने इस राउंड में फाउल से शुरुआत की और फिर 83.52 मीटर, उसके बाद 85.04 मीटर भाला फेंका। जिसके बड़ा चौथे राउंड में नीरज से एक और फाउल हो गया। लेकिन, इसके अगले ही राउंड में उन्होंने 87.66 मीटर भाला फेंका। नीरज का आखिरी थ्रो 84.15 मीटर था। लेकिन, उनके पांचवें राउंड की बराबरी कोई खिलाड़ी नहीं कर सका। जिसके बाद उन्होंने डायमंड लीग का पहला स्थान हासिल कर लिया।

नीरज चोपड़ा के थ्रो
पहला- फाउल
दूसरा- 83.52 मीटर
तीसरा- 85.04 मीटर
चौथा- फाउल
पांचवा- 87.66 मीटर
छठवां- 84.15 मीटर

गौरतलब है कि नीरज ने 5 मई को दोहा डायमंड लीग में गोल्ड जीता था। इसके बाद उनकी मांसपेशियों (Muscles) में खिंचाव आ गया। जिसके कारण उन्हें इस महीने की शुरुआत में एफबीके गेम्स (FBK Games) और पावो नूरमी गेम्स (Paavo Nurmi Games) से बाहर कर दिया गया था।

देखें यह वीडियो- महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण बस दुर्घटना

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.