Perth Test: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पर्थ (Perth) में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (five-match Test series) के पहले मैच के तीसरे दिन (third day of the first match) का खेल खत्म हो गया है। मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं।
नाथन मैकस्वीनी खाता भी नहीं खोल सके, जबकि मार्नस लाबुशेन तीन रन और कप्तान पैट कमिंस दो रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा तीन रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया को अब भी 522 रन बनाने हैं। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए हैं, जबकि सिराज को एक विकेट मिला है।
Captain Jasprit Bumrah puts the perfect finishing touch on India’s stunning day in Perth 👏#WTC25 | 📝 #AUSvIND: https://t.co/9dLP4pnE0g pic.twitter.com/ugTntLznEe
— ICC (@ICC) November 24, 2024
यह भी पढ़ें- IPL Auction 2025: पहले दिन केवल 84 खिलाड़ीयों की होगी नीलामी, जानें किसके नाम शामिल
ऑस्टेलिया को 534 रन का लक्ष्य
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने मैच की पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इसके बाद जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी। भारत को दूसरी पारी में 46 रन की बढ़त मिली थी। अब दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। इस लिहाज से भारतीय टीम की कुल बढ़त 533 रन की हुई और ऑस्टेलिया को 534 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 12 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए हैं। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा तीन रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया को अब भी जीत के लिए 522 रन और बनाने हैं। वहीं भारतीय टीम को जीत के लिए सात विकेट और लेने हैं।
India declare after Virat Kohli’s 30th Test ton, setting Australia a huge target 💥 #WTC25 |📝 #AUSvIND: https://t.co/7hVyWkz6en pic.twitter.com/sM79WXxCTA
— ICC (@ICC) November 24, 2024
यह भी पढ़ें- Maharashtra Politics: एलओपी को लेकर चंद्रशेखर बावनकुले का तीखा तंज, जानें क्या कहा
भारतीय टीम ने दूसरी पारी 487/6 पर की घोषित, कोहली का शतक
भारतीय टीम ने आज बिना विकेट गंवाए 172 रन से आगे खेलना शुरू किया और आधे घंटे के अंदर ही यशस्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। यशस्वी ने छक्का लगाकर टेस्ट करियर में अपना चौथा शतक पूरा किया। तीसरे दिन भारत को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा। वह 176 गेंदों में पांच चौकों की मदद से शानदार 77 रन बनाकर आउट हुए। राहुल और यशस्वी के बीच 201 रन की साझेदारी हुई। केएल राहुल के बाद बल्लेबाजी के लिए आए देवदत्त पडिक्कल ने भी यशस्वी जायसवाल का खूब साथ दिया और टीम की लीड को 300 के पार पहुंचाया। लंच के बाद पडिक्कल 25 रन बनाकर आउट हुए। पडिक्कल ने दूसरे विकेट के लिए यशस्वी के साथ 74 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद यशस्वी 150 रन पूरे करने के बाद आउट हो गए। यशस्वी ने 297 गेंद में 15 चौके और तीन छक्के की मदद से 161 रन बनाए।भारत को 320 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। ऋषभ पंत बड़े शॉट के चक्कर में स्टंप आउट हो गए। पंत ने एक रन बनाया। ध्रुव जुरेल भी एक रन बनाकर आउट हुए। 410 के स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर के रूप में भारत का छठा विकेट गिरा। सुंगर ने 29 रन बनाए। विराट कोहली और नीतीश कुमार रेड्डी ने तेजी से रन बटोरते हुए टीम के स्कोर को 450 के पार पहुंचाया। इसके बाद विराट कोहली का शतक होते ही भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। विराट ने 143 गेंद में 100 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। यह उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक रहा। वहीं नीतीश 38 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में नाथन लियोन ने दो विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल मार्श को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: सुक्खू सरकार की दो साल की नाकामियों को उजागर करेगी भाजपा, कमेटी गठित
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रनों पर सिमटी
इससे पहले जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनों पर समेट दिया है। बुमराह ने 5 विकेट लिए। इसी के साथ पहली पारी के आधार पर भारत को 46 रनों की बढ़त मिली गई है। भारतीय टीम पहली पारी में केवल 150 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टॉर्क ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। स्टॉर्क के अलावा एलेक्स कैरी ने 21, ट्रैविस हेड ने 11 और मेकस्विनी ने 10 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5, हर्षित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें- Perth Test: विराट कोहली ने ‘डॉन ब्रैडमैन’ का तोड़ा यह रिकॉर्ड, जानने के लिए पढ़ें
भारत ने पहली पारी में बनाए 150 रन
मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और पूरी टीम केवल 150 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से नीतीश रेड्डी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। नीतीश के अलावा ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4, मिचेल स्टॉर्क, पैट कमिंस और मिचेल मॉर्श ने 2-2 विकेट लिए।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community