इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) की एक रात, जिसे प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) कभी नहीं भूल पाएंगे और शायद क्रिकेट प्रेमी (Cricket Lover) भी नहीं। मंगलवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेलते हुए इस 24 वर्षीय बल्लेबाज़ (Batsman) ने महज 42 गेंदों में 103 रन ठोक दिए। पहली ही आईपीएल सीज़न (IPL Season), पहला ही शतक और वह भी ऐसे अंदाज़ में कि सोशल मीडिया पर उनकी पारी के वीडियो वायरल होने लगे। क्रिकेट के इस महाकुंभ में यह किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसा डेब्यू था।
पहले ही ओवर से मचा दिया धमाल
प्रियांश ने अपनी पारी की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज़ में की। मैच की पहली ही गेंद पर खलील अहमद को डीप पॉइंट के ऊपर से छक्का जड़ा और पहले ओवर में कुल 16 रन बटोरे। शुरुआत से ही वह आक्रामक तेवरों में नजर आए और विकेट गिरने के बावजूद अपनी लय में बने रहे। उनकी 103 रनों की पारी में 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।
𝑾𝒉𝒊𝒔𝒕𝒍𝒆𝒔 𝒂𝒍𝒍 𝒂𝒓𝒐𝒖𝒏𝒅 𝒇𝒐𝒓 𝒕𝒉𝒊𝒔 𝒌𝒏𝒐𝒄𝒌! 🙇🏻 pic.twitter.com/OxrT9tteeT
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 8, 2025
यह भी पढ़ें – Murshidabad: वक्फ बिल के खिलाफ बंगाल में क्यों हो रहे हैं हिंसक प्रदर्शन, जानिए किसने भड़काई हिंसा?
कोच ने बताया ‘स्पेशल प्लेयर’
मैच के बाद पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच ब्रैड हैडिन ने प्रियांश की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “पहली ही प्रैक्टिस गेम में हमें पता चल गया था कि यह लड़का कुछ खास है। जब जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुआ था, तब भी उसने माना कि वो एक बेहतरीन बॉल थी। लेकिन आज उसने दिखा दिया कि वह कितनी तेजी से सीखता है और कितना दमदार खिलाड़ी है।”
कौन हैं प्रियांश आर्य?
प्रियांश आर्य ने 2024 में दिल्ली प्रीमियर लीग में तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने एक ही ओवर में लगातार छह छक्के जड़े थे। दक्षिण दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के लिए खेलते हुए उन्होंने 120 रन बनाए थे जिसमें 10 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उस पारी में उनकी टीम ने 308/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से आईपीएल तक का सफर
2023-24 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रियांश दिल्ली के टॉप रन स्कोरर रहे थे। उन्होंने 7 पारियों में 222 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था जो उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 10 छक्के लगाकर पूरा किया था। आईपीएल 2024 की नीलामी में वह नहीं बिके थे, लेकिन इस बार पंजाब किंग्स ने उन्हें ₹3.8 करोड़ में खरीदकर टीम में शामिल किया और अब उन्होंने दिखा दिया कि वह इस कीमत के हर रुपये के हकदार हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community