Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ की आईपीएल में वापसी, इस टीम के होंगे हेड कोच

द्रविड़ को आईपीएल 2025 से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा है।

351
  • ऋजुता लुकतुके

Rahul Dravid: भारत के पूर्व मुख्य कोच (former India head coach) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एक बार फिर आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम से जुड़ गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian team) ने द्रविड़ के मार्गदर्शन में खिताब जीता था। और साढ़े तीन साल तक भारतीय टीम के कोच के तौर पर काम करने के बाद जून महीने में ही द्रविड़ को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।

और क्रिकइन्फो वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, द्रविड़ को आईपीएल 2025 से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा है। इस टीम से द्रविड़ का पुराना नाता है। वह आईपीएल करियर में राजस्थान के कप्तान रहे। इसके बाद वह टीम के मार्गदर्शक भी बन गये।

यह भी पढ़ें- Kolkata: रेजिडेंट डॉक्टरों ने न्याय की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च, बंगाल से दिल्ली तक उठी गुस्से की आवाज

नीलामी के दौरान अहम भूमिका
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान ने द्रविड़ को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। और दोनों के बीच समझौता हो गया है। मुख्य कोच बनने के बाद द्रविड़ मेगा नीलामी के दौरान अहम भूमिका निभाएंगे। टीम के साथ उनके बहुत अच्छे रिश्ते हैं।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: सुल्तानपुर सर्राफा लूट कांड में STF की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 3 बदमाश ढेर

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान
द्रविड़ का आईपीएल करियर शानदार रहा है. वह आईपीएल 2012 और 2013 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे। इसके बाद भी वह दो साल के लिए टीम से जुड़े रहे। द्रविड़ 2014 और 2015 में टीम के मेंटर और डायरेक्टर थे। इसके बाद वह 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स में शामिल हो गए। इसके बाद द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: बहराइच के बाद कौशांबी में भेड़िये का आतंक, हमले में तीन घायल

2019 में अकादमी के प्रमुख
आईपीएल टीमों के बाद द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी गए। वह 2019 में अकादमी के प्रमुख बने। इसके बाद 2012 में उन्हें भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया। द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने 2024 टी20 विश्व कप भी जीता है। कुमार संगकारा राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक हैं। अब द्रविड़ भी टीम का हिस्सा बन गए हैं। उनके साथ विक्रम राठौड़ को भी अहम जिम्मेदारी मिली है। राठौड़ को सहायक कोच बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने समझौते पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.