Rajkot Test: भारत ने 445 रन पर की पहली पारी घोषित, रोहित-जडेजा ने जड़े शतक

मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और केवल 33 रनों के कुल स्कोर पर यशस्वी जयसवाल (10), शुभमन गिल (00) और रजत पाटीदार (05) पवेलियन लौट गए। यहां से कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापसी दिलाई।

204

Rajkot Test: कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (131) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) (112) के बेहतरीन शतकों की बदौलत भारत (India) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच (third test match) के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। रोहित और जडेजा के अलावा अपना पहला टेस्ट खेल रहे सरफराज खान ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 62 रन बनाए। वहीं एक और डेब्यूटेंट ध्रुव जुरेल ने भी 46 रनों की अच्छी पारी खेली। निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन (37) जसप्रीत बुमराह (26) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और केवल 33 रनों के कुल स्कोर पर यशस्वी जयसवाल (10), शुभमन गिल (00) और रजत पाटीदार (05) पवेलियन लौट गए। यहां से कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापसी दिलाई। इस दौरान कप्तान रोहित ने अपना शतक पूरा किया। हालांकि 131 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेलने के बाद रोहित 237 के कुल स्कोर पर मार्क वुड की गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच थमा बैठे।

जडेजा ने जड़ा शतक
इसके बाद सरफराज खान और जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की और भारत का स्कोर 314 रन तक ले गए। हालांकि जब जडेजा 99 रनों के स्कोर पर थे, तो गलतफहमी के कारण सरफराज खान रन आउट हो गए। आउट होने से पहले सरफराज ने 66 गेंदों पर 1 छक्के और 9 चौके की बदौलत 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। सरफराज के आउट होने के बाद जडेजा ने अपना शतक पूरा किया। 331 के कुल स्कोर पर कुलदीप यादव 4 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। जडेजा को भी इसी स्कोर पर जो रूट ने चलता किया। जडेजा ने 225 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की बदौलत 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

Viksit Bharat Viksit Rajasthan: कांग्रेस के वंशवाद पर प्रधानमंत्री मोदी ने कही यह बात

445 रन पर पारी घोषित
हालांकि यहां से रविचंद्रन अश्विन और ध्रुव जुरेल ने संभलकर खेलते हुए आठवें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को रेहान अहमद ने अश्विन को आउट कर तोड़ा। अश्विन ने 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अश्विन के आउट होने के कुछ देर बाद ही 415 के कुल स्कोर पर जुरेल भी चलते बने। जुरेल को भी रेहान अहमद ने अपना शिकार बनाया। जुरेल ने 46 रन बनाए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के बीच आखिरी विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को मार्क वुड ने तोड़ा। वुड ने 445 के कुल स्कोर पर बुमराह को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया।। बुमराह ने 28 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए। सिराज 3 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 4, रेहान अहमद ने 2, जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.