Ranchi Test: इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर सिमटी, भारत जीत से 152 रन दूर

भारत ने पहली पारी में बनाए 307 रन, जुरेल ने खेली 90 रन की पारी। इससे पहले रविवार को आज तीसरे दिन भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई। आज सुबह भारत ने सात विकेट पर 219 रन से आगे खेलना शुरू किया। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने संभलकर बल्लेबाजी की।

162

Ranchi Test: भारतीय टीम (Indian team) को इंग्लैंड (England) के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट (fourth test) मैच में जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला है। मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर सिमट गई है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे। भारतीय टीम की पहली पारी आज 307 रन पर समाप्त हुई। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड टीम को 46 रन की बढ़त मिली थी। ऐसे में दूसरी पारी 145 रन पर सिमटने के बाद इंग्लैंड टीम की कुल बढ़त 191 रन की हुई। इस तरह भारत के सामने जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य है। भारत की ओर से दूसरी पारी में रविचन्द्रन अश्विन ने पांच विकेट अपने नाम किए।

अश्विन का टेस्ट में यह 35वां फाइव विकेट हॉल है। अश्विन के अलावा कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए। इंग्लैंड की दूसरी पारी सिमटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गवाएं 40 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा नाबाद 24 रन और यशस्वी जायसवाल नाबाद 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए अभी 152 रन की और जरूरत है।

यह भी पढ़ें- Pakistan: चुनाव से पहले ही राष्ट्रपति तय, 9 मार्च तक होगा राष्ट्रपति चुनाव

इंग्लैंड की दूसरी पारी
दूसरी पारी में 46 रन के बढ़त के साथ खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। इंग्लैंड को 19 के स्कोर पर दो झटके लगे। पहले बेन डकेट 15 रन बनाकर आउट हुए, फिर ओली पोप अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इंग्लैंड को 65 के स्कोर पर बड़ा झटका लगा। पहली पारी में शतक लगाने वाले जो रूट 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड का 110 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जैक क्राउली 60 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड को 120 के स्कोर पर दो झटके लगे। कप्तान बेन स्टोक्स 4 रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो भी 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज भी कुछ ज्यादा योगदान नहीं दे सके और 145 रन पर इंग्लैंड की पूरी टीम ऑलआउट हो गई। टॉम हार्टले 7 रन, बेन फोक्स ने 17 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से रविचन्द्रन अश्विन ने 5 विकेट, कुलदीप यादव ने 4 विकेट और रविन्द्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें- Houthi Rebels Target: यमन में हूती विद्रोहियों पर भारी बमबारी, अमेरिका सहित इन देशों की संयुक्त कार्रवाई

भारत की पहली पारी में बनाए 307 रन
भारत ने पहली पारी में बनाए 307 रन, जुरेल ने खेली 90 रन की पारी। इससे पहले रविवार को आज तीसरे दिन भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई। आज सुबह भारत ने सात विकेट पर 219 रन से आगे खेलना शुरू किया। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने संभलकर बल्लेबाजी की। दिन का पहला विकेट कुलदीप यादव के रूप में गिरा। कुलदीप 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने जुरेल के साथ मिलकर 76 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके बाद आकाश दीप ने जुरेल का अच्छा साथ दिया और 40 रन की साझेदारी की। आकाश नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शतक की ओर बढ़ रहे जुरेल शानदार 90 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस तरह भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें- Mussoorie Lake: उत्तराखंड का खूबसूरत मसूरी झील, पर्यटकों की पहली पसंद!

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 353 रन
भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में जुरेल के 90 रनों के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं शुभमन गिल 38 रन, कुलदीप यादव 28 रन, रजत पाटीदार 17 रन, सरफराज खान 14 रन और रविन्द्र जडेजा ने 12 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में शोएब बशीर ने पांच विकेट लिए। बशीर के अलावा टॉम हार्टले ने 3 और जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट लिए। इससे पहले जो रूट के बेहतरीन नाबाद शतक और ऑली रॉबिन्सन के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए। रूट 122 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं ऑली रॉबिन्सन ने 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 4, आकाश दीप ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.