वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस खिलाड़ी को नहीं लेकर टीम इंडिया ने की गलती: रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के मुताबिक टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में एक घातक खिलाड़ी को मौका नहीं देकर बहुत बड़ी गलती की है।

237

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 7 जून से खेला जाएगा। दोनों टीमों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी इंग्लैंड (England) पहुंच चुके हैं। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (All-Rounder Hardik Pandya) को टीम इंडिया में मौका देने की बात कही है। उन्होंने इसकी एक बड़ी वजह भी बताई है।

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के लिए लिखा कि मुझे लगा कि हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी इस इकलौते टेस्ट मैच में भारत के लिए कितना अहम हो सकता है। मुझे पता है कि उन्होंने आधिकारिक तौर पर कहा है कि टेस्ट मैच में खेलना शायद उनके शरीर के लिए थोड़ा मुश्किल है। लेकिन सिर्फ एक मैच के लिए।

यह भी पढ़ें- पीएफआई का काम अलग नाम! हिंदू नेता-पत्रकारों की हो गई रेकी, आए इस्लामी आतंक के निशाने पर?

बताई यह बड़ी वजह
रिकी पोंटिंग ने कहा कि वह आईपीएल के सभी मैचों में गेंदबाजी कर रहे थे और तेज गेंदबाजी कर रहे थे। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने कहा कि पंड्या सात से 11 जून तक होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते थे।

पांड्या ने खेले तीनों फॉर्मेट
हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। हार्दिक ने साल 2017 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 11 टेस्ट में 31.29 की औसत से एक शतक और चार अर्द्धशतक के साथ 532 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 17 विकेट भी लिए। 74 वनडे मैचों में 1584 रन और 72 विकेट झटके हैं। वहीं, 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1271 रन और 69 विकेट अपने नाम किए हैं।

देखें यह वीडियो- हिंदू नाबालिग लड़की की हत्या पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आया बड़ा बयान 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.