कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की नई भारतीय सलामी जोड़ी ने 20 जुलाई को एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। यह जोड़ी विदेशी टेस्ट मैचों में दो शतकीय साझेदारी पूरी करने वाली चौथी जोड़ी बन गई है।
जायसवाल-रोहित ने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। पहले टेस्ट में दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद,जायसवाल-रोहित ने दूसरे टेस्ट में अपना अच्छा फॉर्म जारी रखा और 139 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।
सुनील गावस्कर और चेतन चौहान पहली जोड़ी
-किसी विदेशी श्रृंखला में दो शतकीय साझेदारी पूरी करने वाली पहली सलामी जोड़ी 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ सुनील गावस्कर और चेतन चौहान की थी। इसके बाद 2004 में ऑस्ट्रेलिया में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा और 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सहवाग और वसीम जाफर ने यह कारनामा किया था।
-लगातार शतकीय साझेदारी करने वाली भारतीय जोड़ी सहवाग और मुरली विजय की है, जिन्होंने साल 2008 से 2009 तक यह कारनामा किया था। उनके बाद गावस्कर और फारुख इंजीनियर (1973-74), गावस्कर और अंशुमन गायकवाड़ (1976), गावस्कर और अरुण लाल (1982) और सदगोप्पन रमेश और देवांग गांधी (1999) की जोड़ियां हैं।
राज्यसभा : उप सभापतियों के पैनल में आधा सदस्य महिलाएं, ये हैं शामिल
मैच की स्थिति
मैच की बात करें तो भारत ने यहां क्वीन्स पार्क ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।