Sandeep Lamichhane Acquitted: नेपाल (Nepal) के लोकप्रिय क्रिकेटर संदीप लामिशेन (Sandeep Lamichhane) को वहां की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने रेप के आरोप से बरी (acquitted of rape charges) कर दिया है। 18 साल की एक नेपाली महिला ने संदीप पर रेप का आरोप लगाया था। और निचली अदालत ने उन्हें इस मामले में दोषी पाया था।
लेकिन, संदीप ने ये लड़ाई हाई कोर्ट में लड़ी। और आख़िरकार नतीजा उनके पक्ष में आया। 23 वर्षीय लामिशेन नेपाल टीम के राष्ट्रीय कप्तान भी हैं। इसी साल जनवरी में निचली अदालत ने उन्हें यौन उत्पीड़न और जबरदस्ती करने के आरोप में 8 साल की सजा सुनाई थी।
यह भी पढ़ें- Telangana: BRS ने आज राज्य भर में विरोध प्रदर्शन का किया आह्वान, जानें क्या है मुद्दे
काठमांडू पुलिस ने किया गिरफ्तार
नेपाल का यह स्पिनर भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टी20 लीग में खेल चुका है। और वह ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर थे। 2022 में उन्हें एक महिला के आरोप पर काठमांडू पुलिस ने गिरफ्तार किया था। महिला ने यौन उत्पीड़न और हिंसा का भी आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के इन स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम जानने के लिए पढ़ें
महिला को मुआवजा देने का आदेश
पुलिस ने लैमिशेन के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और मामला दर्ज किया। इस बीच वह जमानत पर बाहर थे। निचली अदालत ने पुलिस के दावों को सही ठहराया और उसे 8 साल की जेल और 3,745 अमेरिकी डॉलर के जुर्माने की सजा सुनाई। उन्हें महिला को मुआवजा देने का भी आदेश दिया गया।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: वाराणसी से कॉमेडियन श्याम रंगीला का खारिज हुआ नामांकन, जानें क्या है मामला
सुप्रीम कोर्ट में अपील
हालाँकि, लैमिशेन ने यह दावा करते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील की कि वह निर्दोष है। बुधवार को फैसला उनके पक्ष में आया है। फैसला पढ़े जाने के समय लामिशेन अदालत में मौजूद थे। वहीं उनके समर्थकों ने नेपाली वाद्ययंत्र बजाकर जश्न मनाया।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community