भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच: 3 अक्टूबर रांची आएंगे बीसीसीआई क्यूरेटर, करेंगे पिचों की जांच

बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

138

राजधानी रांची में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नौ अक्टूबर को तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच खेला जाना है। इसके मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के क्यूरेटर आशीष भौमिक आज, 3 अक्टूबर को रांची आ रहे हैं।

वह यहां जेएससीए स्टेडियम के सेंट्रल एरिया में बनी तीनों पिचों की जांच करेंगे। उनके इस काम में जेएससीए के क्यूरेटर डॉ. एसबी सिंह, जो बीसीसीआई के भी क्यूरेटर हैं, मदद करेंगे। इन तीनों पिचों को रोल कर तैयार कर लिया गया है।

इससे पहले 27 सितम्बर को इनमें से एक पिच पर यह देखने के लिए स्थानीय खिलाड़ियों का अभ्यास मैच हुआ था कि पिच कैसा व्यवहार कर रही है। ये पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए मददगार है।हालांकि पिच की जानकारी क्यूरेटर की जांच के बाद ही पता चलेगा। अब देखना है कि क्यूरेटर किस पिच का चुनाव मैच के लिये करते हैं।

ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री शिंदे को सुसाइड ब्लास्ट में उड़ाने की दी थी धमकी! जानिये, कैन है वो

भारतीय टीम का किया ऐलान
उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है। पहला एकदिवसीय मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में, दूसरा 9 अक्टूबर को रांची में और तीसरा तथा अंतिम एकदिवसीय मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।

एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम
एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.