श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, भारत के साथ कौन खेलेगा फाइनल; यहां समझें पूरा समीकरण

फाइनल में दूसरा स्थान श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से तय होगा, बांग्लादेश पहले ही दो सुपर 4 गेम हारकर बाहर हो चुका है।

278

एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 मुकाबले अपने चरम पर पहुंच गए हैं। आज सुपर 4 का फाइनल मैच (Final Match) श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जो टीम जीतेगी वह फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) कोलंबो (Colombo) में भारत (India) के खिलाफ खेला जाएगा। भारतीय टीम (Indian Team) एशिया कप के फाइनल में पहुंचने की पहली दावेदार है।

इस साल एशिया कप में बारिश ने कई बार दस्तक दी है। ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। सुपर 4 में बारिश के कारण भारत-पाक मैच के लिए खास तौर पर रिजर्व डे रखा गया था और रिजर्व डे पर ही फैसला भी लिया गया। अब अगर आज के श्रीलंका-पाक मैच में बारिश होती है तो सवाल उठता है कि किस टीम के जीतने की संभावना ज्यादा है।

यह भी पढ़ें- बीना में बोले पीएम मोदी, सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है घमंडिया गठबंधन

मौसम बिगड़ा तो मैच किसके पक्ष में?
अगर बारिश के कारण मैच नहीं खेला जा सका या रद्द करना पड़ा तो श्रीलंकाई टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। क्योंकि, श्रीलंका का नेट रन रेट पाकिस्तान से ज्यादा है। श्रीलंका टीम का नेट रन रेट -0.200 है। तो, पाकिस्तान का -1.892 है। ऐसे में पाकिस्तान यही उम्मीद कर सकता है कि मैच रद्द न हो। अगर दोनों टीमों को 1-1 अंक भी दे दिया जाए तो भी मैच श्रीलंका के हित में ही रहेगा।

अगर आप जानते हैं तो भारत के बाद श्रीलंका ने ही स्कोर बोर्ड पर अपना डेरा जमाया है। पाकिस्तान इस बोर्ड पर तीसरे स्थान पर बना हुआ है। दोनों टीमों ने सुपर 4 राउंड में एक-एक मैच जीता है और स्कोर बराबर होने के बावजूद रन रेट ने पूरे गेम को बदल दिया है।

इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। इस वजह से मैच का फैसला हर हाल में आज ही होगा। अब सिर्फ फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे का आयोजन किया गया है।

गौरतलब है कि आज का मैच भी भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

देखें यह वीडियो- ओंकारेश्वर में बन रही आदिगुरु शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा, जाने कितनी होगी ऊंचाई

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.