T-20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 12 जून (बुधवार) (भारतीय समयानुसार) की सुबह यहां आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC Twenty20 World Cup) में नामीबिया (Namibia) को 9 विकेट से करारी शिकस्त (defeat by 9 wickets) देते हुए सुपर 8 में प्रवेश कर लिया है। नामीबिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 72 रनों पर सिमट गई, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने केवल 5.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाकर मैच जीत लिया। एडम जाम्पा (4 ओवर 12 रन 4 विकेट) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया सुपर 8 में पहुंचने वाला दूसरा देश बन गया। इससे पहले आज नेपाल और श्रीलंका का मैच बारिश के कारण रद्द होने पर दक्षिण अफ्रीका ने सुपर 8 में क्वालीफाई कर लिया था।
Australia are through to the Second Round of #T20WorldCup 2024 after comprehensive win over Namibia 💪
📝 #AUSvNAM: https://t.co/eVtK52GD6d pic.twitter.com/1Q6mK5MGap
— ICC (@ICC) June 12, 2024
यह भी पढ़ें- Jammu & Kashmir: डोडा में आतंकियों ने सेना के बेस को बनाया निशाना, 6 जवान घायल
5.4 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता
73 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत दिलाई ओर केवल 1.3 ओवर में 21 रन जोड़ दिये। वार्नर इसी स्कोर पर 20 रन बनाकर डेविड विसे का शिकार बने। वार्नर ने इस दौरान 8 गेंदों का सामना किया और 3 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके बाद हेड और कप्तान मिचेल मॉर्श ने कोई नुकसान नहीं होने दिया और केवल 5.4 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिला दी। हेड 17 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की बदौलत 34 और मॉर्श 9 गेंदों पर 3 चौके 1 छक्के की बदौलत 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
Back-to-back @aramco POTM awards 🏅
Adam Zampa continues his red-hot form against Namibia 🙌#T20WorldCup | #AUSvNAM pic.twitter.com/LjT754RE3h
— ICC (@ICC) June 12, 2024
नामीबिया 72 रनों पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर नामीबिया को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। नामीबिया की शुरुआत खराब रही और उसने केवल 21 रनों पर अपने पांच विकेट खो दिये। यहां से कप्तान गेहार्ड इरास्मस ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 17 ओवर में केवल 72 रनों पर सिमट गई।
यह भी पढ़ें- Army Chief: नए सेना प्रमुख नियुक्त हुए लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जानें कौन हैं वो
जाम्पा ने लिए चार विकेट
इरास्मस ने 36 रनों की अच्छी पारी खेली। उनके अलावा माइकल वेन लिंगेन ने 10 रन बनाए। नामीबिया के 8 बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने 4, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 और पैट कमिंस और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिया।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community