तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीसन ने नया कीर्तिमान बनाया है। सोमवार को ए श्रेणी क्रिकेट मैच में उन्होंने 141 गेंदों पर 277 रन बनाए। जो अब तक का विश्व रिकॉर्ड है।
विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैच हो रहा है। इसमें जगदीसन ने 277 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके पहले की रिकॉर्ड अलिस्टइर ब्राउन के नाम है, जिसने 268 रन बनाए थे। यह स्कोर अलिस्टइर ने सरी में सन 2002 में बनाया था। भारत में अब तक सा सबसे अधिक स्कोर रोहित शर्मा के नाम अंकित है, भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एकदिवसीय मैच में रोहित ने 264 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें – औकात दिखाने के बयान पर प्रधानमंत्री ने साधा कांग्रेस पर निशाना, लोगों से की ये अपील
नारायण जगदीसन का लगातार पांचवा शतक है। जगदीसन ने पहला शतक 76 बॉल में ठोका, जबकि दूसरा शतक 38 बॉल में पूरा किया।
Join Our WhatsApp Community