T-20 World Cup: टीम अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर किया बड़ा उलटफेर

टी - 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकट में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया।

198

टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए टीम अफगानिस्तान (Team Afghanistan) ने रविवार (23 जून) को किंग्सटाउन (Kingston) के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 21 रनों से हरा कर इतिहास रच दिया।

टी-20 विश्व कप के 48वें मैच में सुपर-8 का अहम मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट गंवा कर 148 रन बनाए। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 60 रन और इब्राहिम जादरान ने 51 रनों की पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.2 ओवर में 127 रन पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें- T-20 World Cup: भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया, सेमीफाइनल की ओर टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया 21 रन से हारा
राशिद खान (Rashid Khan) की अगुआई वाली अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। पिछले साल हुए वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान जीत की दहलीज तक पहुंचा था लेकिन मैक्सवेल की यादगार पारी ने उससे जीत छीन ली थी। इसबार अफगानिस्तान ने ऐसी कोई गलती नहीं की और ऑस्ट्रेलिया को किंग्सटाउन के मैदान पर 21 रनों से हरा दिया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.