ये है क्रिकेट का कैलेंडर!

164

वर्ष 2020 कोरोना महामारी के नाम रहा। इसका प्रभाव पूरे विश्व के हर क्षेत्र में पड़ा। टीम इंडिया के ज्यादातर शिड्यूल रद्द हो गए और बहुत ही कम क्रिकेट खेले गए। लेकिन 2021 में जनवरी से दिसंबर तक नॉन स्टॉप क्रिकेट खेलने का शेड्यूल जाहिर हुआ है। जनवरी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से लौटनेवाली है। उसके बाद फरवरी में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। इसका शेड्यूल जारी हो चुका है।

पेश है 2021 में टीम इंडिया का शेड्यूलः

जनवरी 
इन दिनों मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचो की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दो मैच दिसंबर में हो चुके है। बचे हुए दो मैच जनवरी में खेले जाने हैं। सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाना है। इसके बाद भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः कर्नाटक : ‘धर्मे’ के मौत की हो उच्चस्तरीय जांच!

फरवरी-मार्च 
5 फरवरी से 28 मार्च के बीच भारत को इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। इस दौरान भारत को चार टेस्ट मैच, पांच टी20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से, दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से, तीरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से और आखिरी टेस्ट मैच 4 मार्च से खेला जाना है। 12,14,16,18 और 20 मार्च को पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। 23,26 और 28 मार्च को क्रमशः तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे।

अप्रैल-मई
इंडियन प्रीमियर लीग( आईपीएल13) कोरोना की वजह से दुबई में खेला गया था। 19 सितंबर से 10 नवंबर 2020 तक चले आईपीएल का 13वां सीजन खेला गया। अब 14वां आईपीएल अप्रैल-मई में खेला जाना है। आईपीएल इस साल भारत में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ेंः अब पंजाब की बोलती बंद!

जून-जुलाई
आईपीएल के बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल और पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका में ही रुकेगी, जहां एशिया कप खेला जाएगा।

जुलाई
श्रीलंका में एशिया कप के बाद टीम इंडिया जिंबाब्वे रवाना होगी। यह दौरा 2020 में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसको स्थगित करना पड़ा था। जिंबाब्वे में टीम इंडिया लिमिटेड ओवर की तीसरी सीरीज खेलेगी।

अगस्त-सितंबर
जिंबाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। अगस्त में भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है।

अक्टूबर
इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया स्वदेश लौटेगी, जहां उसे दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज खेलेगा। टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत मे खेला जाना है। भारत ने 2017 वर्ल्ड कप के बाद से यह टूर्नामेंट नहीं जीता है। अपनी मेजबानी में टीम इंडिया यह टूर्नामेंट जरुर जीतना चाहेगी।

नवंबर-दिसंबर
टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। इस दौरान दोनों टीम के बीच दो टेस्ट मैच और तीन टी20 इंटरनेशन मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

दिसंबर
वर्ष के अंत में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.