घायल टीम इंडिया!

इस टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह इकलौते अनुभवी तेज गेंदबाज रह गए हैं। इनके आलावा दूसरे मैच से टीम में शामिल किए गए मोहम्मद सिराज हैं। इनके साथ ही सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए टीम में टी.नटराजन को शामिल किया गया है। अनुभवी गेंदबाजों के बिना खेले जानेवाले सीरीज के दो मैच टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती होगी।

147

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेली जा रही सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहले से कैप्टन विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर हैं और मोहम्मद शमी, उमेश यादव तथा ईशात शर्मा टीम से बाहर हैं। इस हाल में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर जाना टीम इंडिया के लिए किसी दुःस्वप्न से कम नहीं हैं। बता दें कि राहुल सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच खेलने के लिए टीम में शामिल किए गए थे। लेकिन मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 2 जनवरी को अभ्यास करते समय राहुल के बाएं हाथ की कलाई में चोट लग गई। इस कारण वे टीम से बाहर हो गए।

केएल राहुल को उबरने में लगेंगे तीन सप्ताह
बताया जा रहा है कि राहुल को इस चोट से उबरने में अभी तीन सप्ताह का समय और लग सकता है। इस वजह से वे ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। फिलहाल राहुल स्वदेश लौट आए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। इनसे पहले से ही मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में बॉलिंग करते समय टीम इंडिया के बॉलर उमेश यादव चोटिल हो गए थे। जबकि मोहम्मद शमी पहले टेस्ट मैच में बैटिंग करते समय बॉल लगने से घायल हो गए।

ये भी पढ़ेंः ही तर दुखापतींची मालिका…

जसप्रीत बुमराह इकलौते अनुभवी तेज गेंदबाज
अब इस टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह इकलौते अनुभवी तेज गेंदबाज रह गए हैं। इनके आलावा दूसरे मैच से टीम में शामिल किए गए मोहम्मद सिराज हैं। इनके साथ ही सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए टीम में टी.नटराजन को शामिल किया गया है। अनुभवी गेंदबाजों के बिना खेले जानेवाले सीरीज के दो मैच टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती होगी।

यह है गुड न्यूज
टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उपकप्तान रोहित शर्मा फिर से टीम में आ गए हैं। टीम के साथ ही देश के क्रिकेट प्रेमियों की चाहत है कि इन मैचो में जीत के आगाज से नव वर्ष का स्वागत किया जाए।

अजिंक्य रहाणे के लिए एक और मौका
7 जनवरी से खेले जानेवाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे। उनके लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी। मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में रहाणे की सूझबूझ की वजह से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया था। चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में सात जनवरी से खेलेजानेवाल तीसरा मैच काफी अहम है। फिलहाल टीम इंडिया के खिलाड़ी मेलबर्न से रवाना होकर सिडनी पहुंच गए है। यहां उन्हें बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रैक्टिस करने की इजाजत मिली है।

ये भी पढ़ेंः अजेय रहो अजिंक्य!

सिडनी में भारत का रिकॉर्ड 
सिडनी के अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टीम इंडिया के लिए यहां खेले जानेवाले तीसरे टेस्ट मैच में जीत पाना आसान नहीं होगा। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया यहां 12 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिनमें से सिर्फ एक बार जीतने में सफल हुई है। हालांकि छह बार हार के साथ ही पांच बार मुकाबला ड्रॉ रहा है। भारत को यहां जो जीत मिली थी वो 43 साल पहले मिली थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.