भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जा रही है और दूसरा मैच एडिलेड (Adelaide) के मैदान पर खेला जा रहा है। इस बीच टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा है। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर एक बार फिर अपना दबदबा दिखाया है। इस जीत के साथ ही सीरीज (Series) अब 1-1 से बराबर हो गई है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रनों का लक्ष्य दिया था। टीम इंडिया दूसरी पारी में 175 रन पर आउट हो गई। ऐसे में देखा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया इस पिंक बॉल टेस्ट में अजेय है।
#BorderGavaskarTrophy2024 | Australia beat India by 10 wickets in the 2nd match of the 5 match test series to level the series 1-1.
(Pic Source – ICC) pic.twitter.com/AEthtUA7qe
— ANI (@ANI) December 8, 2024
यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: मेट्रो स्टेशन पर बम विस्फोट की धमकी, जांच कर रही है पुलिस
दूसरी पारी में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन
दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 12 रन के स्कोर पर केएल राहुल ने अपना विकेट गंवाया। इसके बाद यशस्वी जयसवाल 24 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए। दूसरी पारी में विराट कोहली से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 21 गेंदों पर 11 रन बनाए। इसके बाद शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर असफल रहे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी ने टीम इंडिया को और हारने नहीं दिया।
तीसरे दिन भारतीय टीम को पहले ही ओवर में ऋषभ पंत के रूप में झटका लगा। इसके बाद नितीश रेड्डी ने कुछ तूफानी शॉर्ट खेला लेकिन कमिंस का शिकार बन गए। दूसरी पारी में भारत के लिए नितीश ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community