IND vs AFG: वर्ल्ड कप सुपर 8 में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच है मुकाबला, जानें दोनों की संभावित प्लेइंग-11

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर आठ मुकाबले में 20 जून (गुरुवार) को भारत और अफगानिस्तान के बीच जोरदार मुकाबला होने वाला है।

116

टी- 20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) अब सुपर आठ (Super Eight) में प्रवेश कर चुका है। सुपर आठ के ग्रुप 1 में भारत (India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच मुकाबला गुरुवार (20 जून) को खेला जाएगा। भारतीय टीम (Indian Team) लीग चरण में अपराजित रही है, इसका फायदा उसे मिलने की उम्मीद है। मैच का वेन्यू भी अलग है।

टीम इंडिया ने लीग चरण के मैचों में अमेरिका में खेला था, लेकिन अब कारवां बारबाडोस आ गया है। बारबाडोस की पिच भी अलग होने वाली है। भारतीय टीम इस मैच को हल्के में नहीं लेना चाहेगी, क्योंकि अफगान खिलाड़ियों की कमाल की फॉर्म किसी से छिपी नहीं है।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: बलरामपुर में पिकअप वाहन पलटा, दुर्घटना में सीएएफ के दो सुरक्षाकर्मियों की मौत

भारत बनाम अफगानिस्तान पिच रिपोर्ट
बारबाडोस की पिच गेंदबाजों को मदद करती है, लेकिन दूसरी पारी में ऐसा ज्यादा होता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है। बाद में बल्लेबाजी करने पर गेंदबाज हावी हो जाते हैं। हालांकि, यह पिच वैसी नहीं है, जैसी अमेरिका में देखने को मिली थी।

भारत बनाम अफगानिस्तान के हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 8 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 7 मैच जीते हैं, जबकि अफगानिस्तान को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है। अफगानिस्तान अब तक एक बार भी भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सका है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, मोहम्मद इशाक, नांगेयालिया खरोटे, हजरतुल्लाह जजई।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.