टोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने 31 अगस्त को भी शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय एथलीट मरियप्पन थंगावेलु ने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में स्थान प्राप्त कर पुरुषों के हाई जंप टी63 में सिल्वर मेडल प्राप्त करने में सफलता हासिल की। इनके साथ ही शरद कुमार ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। पोडियम पर दो भारतीय ने स्थान बनाकर देश को गौरवान्वित किया।
जापान की राजधानी टोक्यो में जारी पैरालिंपिक प्रतियोगिता में भारत ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और अपने पदकों की संख्या को दोहरे अंक तक पहुंचा दिया है।
DOUBLE Medal for #IND Mariyappan Thangavelu won the #Silver & Sharad Kumar won the #Bronze in the Men's High Jump.#Tokyo2020 | #Paralympics | #Athletics | #Cheer4India | #ParaAthletics | #Praise4Para pic.twitter.com/0ZN1giK37a
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 31, 2021
ये भी पढ़ेंः देश को एक दिन में दूसरा स्वर्ण… जैवलिन थ्रो के छह प्रयत्न में तीन बार टूटा कीर्तिमान
पीएम ने दी बधाई
31 अगस्त को हाई जंप में मरियप्पन और शरद द्वारा प्राप्त पदकों के साथ भारत को इस पैरलिंपिक में 10 पदक प्राप्त हो चुके हैं। मरियप्पन जहां दूसरे स्थान पर रहे, वहीं शरद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें बधाई दी।
Soaring higher and higher!
Mariyappan Thangavelu is synonymous with consistence and excellence. Congratulations to him for winning the Silver Medal. India is proud of his feat. @189thangavelu #Paralympics #Praise4Para pic.twitter.com/GGhtAgM7vU
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2021
अब तक मिले 10 मेडल
भारत ने अब तक टोक्यो पैरालिंपिक में कुल 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए हैं। जयपुर की 19 वर्षय अवनि लोखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड नेडल जीता, जबकि हरियाणा के 23 वर्षीय सुमित अंतिल ने अपने पांचवें प्रयास में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 68.55 मीटर दूर भाला फेंका। यह दिन का सर्वश्रष्ठ प्रदर्शन था। इसी के साथ उन्होंने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता।
Join Our WhatsApp CommunityWe've seen some incredible medal-winning performances by Indian athletes over the past few days in the #Paralympics
I hope we give all our Paralympians as much love and support as possible over the next few days! 🇮🇳 pic.twitter.com/m8uLJOmnOD— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 30, 2021