टोक्यो पैरालिंपिक के समापन के दिन, भारतीय एथलीटों ने अपनी जीत का सिलसिला बनाए रखा। पुरुष एकल बैडमिंटन स्पर्धा में सुहास यतिराज के रजत पदक जीतने के बाद अब एक और पदक भारत ने जीता है। कृष्णा नागर ने गोल्ड मेडल जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही भारत की पदक तालिका 19 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। इस साल पहली बार बैडमिंटन को पैरालिंपिक में शामिल किया गया है।
कृष्णा नागर ने हांगकांग के शू मान कायाशी को हराकर गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले सुहास यतिराज ने समापन दिवस पर रजत पदक जीता। सुहास के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था। हालांकि हार के कारण उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
Happy to see our Badminton players excel at the Tokyo #Paralympics. The outstanding feat of @Krishnanagar99 has brought smiles on the faces of every Indian. Congratulations to him for winning the Gold Medal. Wishing him the very best for his endeavours ahead. #Praise4Para pic.twitter.com/oVs2BPcsT1
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2021
सुहास यतिराज ने रचा इतिहास
सुहास यतिराज एक आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने टोक्यो पैरालिंपिक में पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। सुहास यतिराज पदक जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी बन गए हैं। फाइनल मैच में सुहास को फ्रांस के शीर्ष वरीयता प्राप्त लुकास मजूर ने चुनौती दी थी। इससे पहले सुहास ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 31 मिनट में 21-9, 21-15 से हराया था।
A fantastic confluence of service and sports! @dmgbnagar Suhas Yathiraj has captured the imagination of our entire nation thanks to his exceptional sporting performance. Congratulations to him on winning the Silver medal in Badminton. Best wishes to him for his future endeavours. pic.twitter.com/bFM9707VhZ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2021
ये भी पढ़ेंः पंजशीर के शेरों के सामने पस्त तालिबान! 700 लड़ाके ढेर,600 कैद
नोएडा में बतौर जिलाधिकारी कार्यरत
फाइनल में फ्रेडी सेतियावान ने सुहास यतिराज को हराकर स्वर्ण पदक जीता। सुहास यतिराज ने रजत पदक अर्जित किया है। कर्नाटक में जन्में सुहास उत्तर प्रदेश के नोएडा में बतौर जिलाधिकारी कार्यरत हैं।
Join Our WhatsApp CommunityInspiring IAS officer Suhas Yathiraj has made India extremely proud at #Tokyo2020 #Paralympics
Congratulations Suhas Yathiraj on winning spectacular silver medal in the Men’s Badminton Singles SL4! #Praise4Para #Cheer4India 🇮🇳 pic.twitter.com/QhnJesh9tD— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 5, 2021