U19 World Cup Final 2024: कंगारुओं से हिसाब बराबर करने का मौका, अंडर-19 भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी फाइनल

दक्षिण अफ्रीका के विलोमूर पार्क में भारतीय अंडर-19 टीम और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा।

320

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC Under-19 World Cup) का फाइनल (Final) मैच रविवार (11 फरवरी) को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे उदय सहारन (Uday Saharan) के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है और भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर सिक्स और यहां तक कि सेमीफाइनल तक जीत हासिल की है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) की ओर से भी ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिला है, ऐसे में फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की पूरी संभावना है। दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के विलोमूर पार्क (Willowmoor Park) में खेला जाएगा।

अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: झाबुआ दौरे पर आज प्रधानमंत्री मोदी, राज्य को देंगे 7300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

तीसरी बार इतिहास रचने का मौका
बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया दो बार फाइनल में भिड़ चुके हैं। दोनों बार टीम इंडिया को जीत मिली है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इस बार भी अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम इंडिया के नाम होगा।

कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
भारत
आदर्श सिंह, अर्शीन कुलकर्णी, प्रियांशु मोलिया, उदय सहारन (कप्तान), सचिन धस, मुशीर खान, अरावेली अविशान (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, सौम्य पांडे, राज लिम्बानी।

ऑस्ट्रेलिया
हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यूग वीबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओली पीक, टॉम कैम्पबेल, राफेल मैकमिलन, टॉम स्ट्रेकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.