भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में उच्चतम औसत वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि दुबई में चल रहे एशिया कप 2022 के दौरान हांगकांग के खिलाफ मैच के दौरान हासिल की।
इस मैच में, विराट कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे। अब 101 टी-20 मैचों में विराट ने 50.77 की औसत से 3,402 रन बनाए हैं। उनके नाम इस प्रारूप में 31 अर्धशतक दर्ज हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 94 रन है। उनका स्ट्राइक रेट 137.12 का है।
पाकिस्तानी बल्लेबाज को छोड़ा पीछे
उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है, जिनका 57 मैचों में औसत 50.14 का है। उनके बाद न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (23 मैचों में 47.20 का औसत), पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (75 मैचों में 44.93 का औसत) और भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे (39 मैचों में 44.31 का औसत) हैं।
इस तरह रहा प्रदर्शन
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 59 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 68 रन बनाए। इसके अलावा केएल राहुल ने 36 रन बनाए।
यह भी पढ़ें – कुख्यात अपराधियों पर इनाम की घोषणा! जानिये, दाऊद का पता बताने पर मिलेंगे कितने लाख
जवाब में हांगकांग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन ही बना सकी और 40 रन से मैच हार गई। हांगकांग की तरफ से बाबर हयात ने 41, किंचित शाह ने 30 और जीशान अली ने नाबाद 26 रन बनाए।
Join Our WhatsApp Community