भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रहे विराट कोहली ने अपने पद से हटने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि, मैंने हमेशा 120 प्रतिशत देने का प्रयत्न किया है और यदि ऐसा नहीं कर पाता हूं तो यह उचित नहीं है। अपने इस भावनात्मक संदेश के साथ कोहली ने अपना पद छोड़ने की घोषणा कर दी।
विराट ने भारतीय टीम के कप्तान के रूप में 68 मैच खेले और 40 मैचों में विजय दिलाई। उन्हें अब तक के सबसे सफल कप्तान के रूप में गिना जाता है। विराट कोहली का यह निर्णय तीन महीने से भी कम समय में आया है, जिसमें उन्होंने टी20 और एक दिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी। विराट कोहली ने 95 एक दिवसीय मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया, जिसमें से 65 में विजय दिलाई थी। एक कप्तान के रूप में विराट कोहली की भूमिका सर्वश्रेष्ठ कप्तान की रही है।
BCCI congratulates #TeamIndia captain @imVkohli for his admirable leadership qualities that took the Test team to unprecedented heights. He led India in 68 matches and has been the most successful captain with 40 wins. https://t.co/oRV3sgPQ2G
— BCCI (@BCCI) January 15, 2022
कप्तानी पारी में भी श्रेष्ठ
यदि कप्तान के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो विराट कोहली ने 68 मैच में 54.8 की औसत से 5,864 रन बनाए। जिसमें लिए 20 शतक शामिल हैं। विश्व में ग्राहम स्मिथ ने ही कप्तान के रूप में विराट कोहली स अधिक रन बनाए हैं।
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
चाहनेवालों ने कहा आप हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के निर्णय का सोशल मीडिया पर बड़ा प्रतिसाद उमटा। किसी ने सदा के लिए विराट को अपना कप्तान बताया तो, किसी ने उन्हें राजा कहा। कई ऐसे चाहनेवाले भी हैं जिन्होंने बीसीसीआई पर जमकर भड़ास निकाली।
कपिल देव और धोनी के बाद, भारतीय क्रिकेट के साथ अब तक जो सबसे अच्छी चीज हुई थी, उसका नाम विराट कोहली है। @JayShah और @SGanguly99 से ये बर्दाश्त नहीं हुआ। आपने अच्छा खेला चैंपियन। आप बेस्ट हो। आपको मंगलकामनाएँ। बैट्समैन के तौर पर बने रहें।
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) January 15, 2022
Join Our WhatsApp Community#ThankYouKohli for your contributions as captain. Looking forward to your class batting, as always! pic.twitter.com/xu1MqmtMQs
— Akash Jain (@akash207) January 15, 2022