भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को भारत की अंडर 19 टीम को विश्व कप के खिताबी मुकाबले के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं हैं।
भारत और इंग्लैंड 5 फरवरी, शनिवार को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अजेय रही हैं। कोहली ने अपने ट्विटर पर लिखा, “हमारे अंडर -19 लड़कों को विश्व कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं।”
कोहली की शुभकामनाओं पर अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान यश धुल ने कहा है कि जब कोई वरिष्ठ खिलाड़ी शुभकामनाएं देता है, तो हमारा मनोबल बढ़ता है।
🗣️🗣️ "When a senior player speaks with the team, the team morale goes up."
India U19 captain Yash Dull speaks about @imVkohli's interaction with the #BoysInBlue ahead of the #U19CWC 2022 Final. 👍#INDvENG pic.twitter.com/8c9zG90y2I
— BCCI (@BCCI) February 5, 2022
बता दें कि भारतीय टीम का रिकार्ड अंडर-19 विश्व कप में शानदार रहा है। टीम अब तक चार बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। वह लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले साल 2020 में उसे बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इंग्लैंड की बता करें तो वह दूसरी बार फाइनल में है। इससे पहले वह 1998 में फाइनल में पहुंचा था और खिताब अपने नाम किया था।
Join Our WhatsApp Community