बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया (Team India) 3-1 के अंतर से टेस्ट सीरीज (Test Series) हार गई। टीम इंडिया 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार गई। इस सीरीज में दोनों दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) फ्लॉप रहे। ऐसे में इन दोनों के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी। ये दोनों सीरीज घरेलू मैदान पर खेली जाएंगी। साथ ही इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट भी होगा।
रोहित और विराट दोनों के इस निराशाजनक प्रदर्शन से ऐसी चर्चा है कि वनडे टीम में उनकी जगह खतरे में है। कुछ लोगों का कहना है कि इन दोनों को संन्यास ले लेना चाहिए और युवा खिलाड़ियों को मंच देना चाहिए। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर रोहित शर्मा को कप्तानी नहीं मिलती है तो ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है ,टीम के अन्य खिलाड़ी भी कप्तानी के दावेदार हैं।
यह भी पढ़ें – Tibet earthquake: तिब्बत में भूकंप से अब तक 95 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल
इंग्लैंड ने भारत दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इंग्लैंड ने टीम की घोषणा कर बढ़त ले ली है। अब टीम इंडिया बाकी टीम का ऐलान कब करेगी? टीम में किसे मिलेगा मौका? इस पर सभी का ध्यान है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख आ गई है।
अंतिम तिथि 12 जनवरी है!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है। साथ ही 13 फरवरी तक टीम में बदलाव भी किये जा सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलेगा। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ ये सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से भारत के लिए निर्णायक होगी। तो बीसीसीआई चयन समिति के सामने किसे मौका दिया जाना चाहिए? किसे शामिल करें और किसे बाहर रखें? यह एक चुनौती होने वाली है। अब चयन समिति किसे मौका देगी और किसे नहीं? इस पर सभी का ध्यान है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community