क्या कोहली करेंगे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी? पढ़ें करीबी ने क्या कहा

नंबर 3 पर विराट कोहली ने कुल 10777 रन बनाए हैं और नंबर 4 पर उनके नाम 1767 रन हैं। 

276

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के क्रिकेटर (Cricketer) एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) का मानना है कि विश्व कप (World Cup) में चौथे नंबर पर भारत (India) के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) सही जवाब होंगे। क्योंकि, वह पारी को संभालने के साथ-साथ मध्यक्रम में भी भूमिका निभा सकते हैं।

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”हम अभी भी इस बारे में बात कर रहे हैं कि भारत के लिए नंबर 4 बल्लेबाज कौन होगा। मैंने विराट के चौथे नंबर पर रहने की बात कही है। अगर ऐसा होता है तो मैं बहुत बड़ा समर्थक बनूंगा।’

यह भी पढ़ें- राजस्थान: जनसभा में बोले गृह मंत्री शाह, मत खुलवाओ राज; गहलोत नाराज हो जायेंगे

भारत का नंबर 4 कौन है?
दोस्तों युवराज सिंह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत के लिए उपयुक्त नंबर 4 ढूंढने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मान्यता प्राप्त विश्व कप में अब दो महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में यह बात काफी चर्चा में है कि भारत का नंबर 4 कौन है?

विराट कोहली आंकड़े, नंबर 3 बनाम नंबर 4
विराट कोहली भारत के सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं। उनके नाम 275 मैचों की 265 पारियों में 12898 रन हैं। उन्होंने क्रिकेट में कुल 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं। वह 210 पारियों में 10777 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। उनके पास 39 शतक और 55 अर्धशतक हैं। वहीं विराट कोहली 39 पारियों में 1767 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं। इस स्मारक पर उनके नाम 7 शतक और 8 शतक दर्ज हैं। हालांकि वह आखिरी बार जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में चौथे नंबर पर रहे थे।

देखें यह वीडियो- इसरो में क्यों भावनात्मक हो गए पीएम मोदी?

  

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.