टाटा समूह (Tata Group) की अगुवाई वाली एयर इंडिया (Air India) ने इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जारी युद्ध के बीच तेल अवीव (Tel Aviv) के लिए अपनी निर्धारित सभी उड़ानों (Flights) को 2 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है।
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने जारी एक बयान में कहा कि तेल अवीव के लिए निर्धारित सभी उड़ानें दो नवंबर तक निलंबित कर दी गई हैं। एयर इंडिया ने सात अक्टूबर से तेल अवीव से आने-जाने वाली किसी निर्धारित उड़ानों का परिचालन नहीं किया है। हालांकि, इस महीने इजरायल से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार के ऑपरेशन अजय के तहत कुछ चार्टर्ड उड़ानों का संचालन किया है।
यह भी पढ़ें- कुपवाड़ाः ऐसे ठोके गए पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए दो आतंकी
एयर इंडिया एयरलाइंस आम तौर पर राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए पांच साप्ताहिक उड़ानें संचालित करता है। एयर इंडिया की यह सेवा सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community