फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) में पुलिस की गोली (Shooting) से एक लड़के की मौत (Death) की घटना के बाद लगातार चार दिनों से देशभर में लोग बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं। इस दौरान देशभर में भारी हिंसा (Violence) और आगजनी (Arson) भी हो रही है। पुलिस प्रदर्शनकारियों (Protesters) पर काबू पाने की हर संभव कोशिश कर रही है। लेकिन, हिंसा बेकाबू होती जा रही है। ऐसे में खुद को वरिष्ठ जर्मन हृदय रोग विशेषज्ञ बताने वाले एक शख्स ने ट्विटर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को टैग किया और मांग की कि दंगे रोकने के लिए उन्हें फ्रांस भेजा जाए।
फ्रांस में 27 जून को ट्रैफिक पुलिस ने अल्जीरियाई मूल के 17 साल के नाहेल एम नाम के लड़के को गोली मार दी, जिसके विरोध में पूरे देश में दंगे फैल गए हैं। दंगों में अब तक 875 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- आसमान छू रही टमाटर की कीमतें, इन राज्यों में 120 तक पहुंचा दाम!
India must send @myogiadityanath to France to control riot situation there and My God,he will do it within 24 hours.
— Prof.N John Camm (@njohncamm) June 30, 2023
ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ से मांगी मदद
फ्रांस में लगातार चार दिनों से चल रहे दंगों के बीच जर्मनी के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर जॉन कैम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘फ्रांस में चल रहे दंगों को नियंत्रित करने के लिए भारत को योगी आदित्यनाथ को भेजना होगा और वह 24 घंटे में स्थिति को नियंत्रित कर लेंगे। नियंत्रण करेंगे “लेकिन हम इस पर काबू पा लेंगे।” यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और कई लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं।
गौरतलब है कि फ्रांस पिछले 4 दिनों से जबरदस्त दंगों का सामना कर रहा है। इसके लिए फ्रांस में दंगों से निपटने के लिए सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि सोशल मीडिया यहां हिंसा को बढ़ावा दे रहा है। इसके साथ ही उन्होंने एजेंसियों से कहा कि जल्द ही स्नैपचैट और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म से संवेदनशील चीजों को हटाया जाना चाहिए। वहीं उनके अनुसार, अगर जरूरत पड़ी तो इन दंगों को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जाएगी।
देखें यह वीडियो- महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण बस दुर्घटना
Join Our WhatsApp Community