यूक्रेन पर हमला करना रूस के सैनिकों के लिए भयावह साबित हो रहा है। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने दावा किया कि पिछले पांच माह में यूक्रेन में 20 हजार से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं और 80 हजार से अधिक घायल हुए हैं।
जॉन किर्बी का दावा
जॉन किर्बी ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन के बखमुत में पिछले पांच महीने से भीषण लड़ाई चल रही है। बखमुत के माध्यम से डोनबास में आक्रामक होने का रूस का प्रयास विफल हो गया है। रूस वास्तव में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण किसी भी क्षेत्र पर कब्जे में असफल रहा है। उन्होंने दावा किया कि रूस के हमले का यूक्रेन ने जोरदार जवाब दिया है और कार्रवाई में अब तक 20 हजार रूसी सैनिक मारे गए हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला: आप के इस नेता पर भी ईडी का शिकंजा
अमेरिकी खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में से आधे सैनिक निजी सैन्य कंपनी वैगनर द्वारा भर्ती किए गए थे। उन्होंने वैगनर के नेता येवगेनी प्रिगोझिन के हालिया दावे को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि उनके समूह के केवल 94 सदस्य हताहत हुए हैं। किर्बी ने कहा कि प्रिगोझिन के दावे को हास्यास्पद बताया है।
ये भी देखें- दोस्ती मीठी बातें, कर देता था ऐसा खतरनाक काम
Join Our WhatsApp Community