Manali Cloud Burst: हिमाचल में बादल फटने से तबाही, अंजनी महादेव को भारी नुकसान

हिमाचल प्रदेश के मनाली में सोलंग नाला के पास अंजनी महादेव में आधी रात को बादल फटने से पलचान में भारी तबाही हुई है।

141

कुल्लू जिला (Kullu District) के मनाली (Manali) के समीप बादल फटने (Cloudburst) से भारी तबाही हुई है। नदी (River) के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन (District Administration) ने अलर्ट जारी करते हुए नदी नालों की तरफ लोगों को न जाने की सलाह दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मनाली-लेह मार्ग (Manali-Leh Road) पर पलचान के निकट अंजनी महादेव नाला में बादल फटने के कारण हुई। बादल फटने से अचानक नाले में जल स्तर बढ़ गया और हर तरफ तबाही मचाने हुए बाढ़ का पानी सड़क मार्ग को क्षतिग्रस्त करते हुए पलचान पुल के ऊपर से बहने लगा। यही नहीं बड़े बड़े पत्थर और मलबा पुल पर जमा हो गया। पुल के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई।

यह भी पढ़ें – BJP Meeting: विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में BJP की बड़ी बैठक, संगठन मंत्रियों से होगी चर्चा

प्रशासन नुकसान का आकलन करने में जुटा
जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बादल फटने से एक मकान तथा एक बिजली के प्रोजेक्ट को क्षति पहुंची है। जिला प्रशासन बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने में जुट गया है।

बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश में आज और शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना है। 27 से 30 जुलाई तक कई इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्के बादलों के साथ धूप खिली रही। ऊना में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.