महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले (Palghar District) में 27 मई को 3.3 और 3.5 तीव्रता (Intensity) के हल्के झटके (Tremors) महसूस किए गए। जिला आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि 3.3 तीव्रता का पहला झटका शाम 5.15 बजे दर्ज किया गया, जबकि 3.5 तीव्रता का दूसरा झटका 15 मिनट से भी कम समय में शाम 5.28 बजे आया। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। लोग दहशत में हैं और अपने घरों से बाहर निकल आए हैं।
उन्होंने कहा कि अभी तक भूकंपीय गतिविधि के कारण किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है। महाराष्ट्र के पालघर में रिक्टर पैमाने पर 3.5 और 3.3 की तीव्रता वाले दो भूकंप (Earthquake) क्रमशः शाम 5:15 बजे और 5:28 बजे आए।
Two earthquakes tremors with magnitudes of 3.5 and 3.3 on the Richter Scale hit Palghar in Maharashtra at 5:15 pm and 5:28 pm respectively: National Centre for Seismology pic.twitter.com/sD4aafbZtO
— ANI (@ANI) May 27, 2023
यह भी पढ़ें- आईपीएल फाइनल के बाद बीसीसीआई करेगा वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा ऐलान
10-15 सेकंड के लिए हिली धरती
स्थानीय लोगों के मुताबिक, झटके महसूस होते ही लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए। पहले भूकंप में धरती करीब 10 सेकेंड तक हिली। इसके बाद दूसरे भूकंप में धरती 10-15 सेकंड तक हिली। हालांकि, भूकंप से किसी के घर को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। साथ ही अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community