जी-20 : त्रिवेणी घाट पर विदेशी मेहमानों के लिए ऐसे चल रही है तैयारी

नगर निगम के सभागार में निगम महापौर अनीता ममगांई की अध्यक्षता में तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ नगर की व्यापारिक, सामाजिक, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक में सभी ने अपने सुझाव देते हुए आरती को भव्य बनाए जाने पर विचार विमर्श किया गया। 

316

जून माह के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर ऋषिकेश में जी-20 की बैठक के दौरान ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर आयोजित होने वाली आरती के दौरान विदेशी मेहमानों को श्रेष्ठ भारत एक भारत के साथ एकता में अनेकता की झलक दिखाई देगी। इसके चलते सभी विभागों के अधिकारियों ने 15 दिनों के अंदर सौंदर्यीकरण के साथ विकास संबंधी कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है।

मणिपुर हिंसाः पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगा रहे हैं शाह, मृतकों के परिजनों के लिए की बड़ी घोषणा

तैयारी के लिए किया विचार-विमर्श
31 मई को नगर निगम के सभागार में निगम महापौर अनीता ममगांई की अध्यक्षता में तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ नगर की व्यापारिक, सामाजिक, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक में सभी ने अपने सुझाव देते हुए आरती को भव्य बनाए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

20 देशों के 170 प्रतिनिधि लेंगे भाग
उप जिलाधिकारी सौरव असवाल ने बताया कि आरती में जी- 20 देशों के लगभग 170 प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिन्हें त्रिवेणी घाट तक ले जाएं जाने के लिए नटराज चौक से त्रिवेणी घाट और गोरा देवी चौक से त्रिवेणी घाट के अतिरिक्त केवल आनंद चौक से त्रिवेणी घाट तक के मार्गों का उपयोग किया जाएगा, जहां रास्तों में लगी दुकानों पर लगे साइन बोर्ड को एकरूपता बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.