मुंबई। अनलॉक चार के अंतर्गत मिशन बिगिन में राज्य सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। इसके अनुरूप जहां सिनेमा, हॉटेल, लॉज पूर्ण रूप से खोलने की अनुमति मिल गई है वहीं मंदिरके पट खुलने के लिए अभी इंतजार करना होगा।
मिशन बिगिन अगेन के अंतर्गत कई सेवाओं को शुरू करने की अनुमति सरकार ने दे दी है। इसके साथ ही विमान सेवा की संख्या भी अब दुगुनी हो जाएगी। वर्तमान में 100 विमानों की उड़ान और लैंडिंग की अनुमति है। इसके अलावा एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए ई-पास की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। एक दृष्टि अनलॉक-4 के दिशा निर्देशों पर…
*होटल व लॉज 100 प्रतिशत खुलेंगे
*शैक्षणिक संस्थान 30 सितंबर तक बंद
*मेट्रो ट्रेन 30 सितंबर तक बंद
*निजी बस व मिनि बस चलाने की मंजूरी
*सिनेमागृह, बीयर बार, स्वीमिंग पूल, मनोरंजव पार्क, थियेटर बंद रहेंगे
*सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षणिक क्षेत्र के क्रीडा आयोजनों में भीड़ पर प्रतिबंध
*अत्यावश्यक सेवा की दुकानें पूर्व नियमों के अनुसार खुलेंगी
*मुंबई एमएमआर व पिंपरी-चिंचवड के कार्यालयों में 30 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्य करने की अनुमति
*ई-पास की अनिवार्यता रद्द
*टैक्सी में चालक के साथ चार लोगों को प्रवास की अनुमति
*निजी कार में चार लोगों को यात्रा की अनुमति
*सार्वजनिक कार्यक्रमों में 50 लोगों की उपस्थिति को अनुमति
*अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की सीमा लागू रहेगी
मुंबई में सामान्य लोगों के लिए लोकल सेवा शुरू करने को लेकर मांग उठ रही थी लेकिन, अनलॉक-4 में सरकार ने अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लोकल और मेट्रो ट्रेन की सेवा बंद रखने को लेकर तटस्थ हैं जिसके कारण मेट्रो सेवा 30 सितंबर तक बंद रहेगी जबकि सामान्य लोगों के लिए लोकल ट्रेन पर अभी निर्णय का इंतजार है।
Join Our WhatsApp Community