महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास हो रहा है, इससे उन्हें खुशी हुई है। इसी तरह का विकास सभी राज्यों को करना चाहिए, जिससे उनके यहां कोई भी श्रमिक अन्य राज्य में रोजगार ढ़ूंढने न जाए। इसके साथ ही सरकार को मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को तत्काल उतारना चाहिए। इन लाउडस्पीकरों से लोगों को तकलीफ होती है। राज ठाकरे ने कहा कि अगर लाउडस्पीकर पर कार्रवाई नहीं होती है तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगा कर हनुमान चालीसा का पाठ करवाएंगे।
नवाब जेल में परंतु इस्तीफा नहीं लिया
मनसे की दादर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क मैदान में आयोजित नवरात्रि के प्रथम दिन पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने महाविकास आघाड़ी के कामकाज की जोरदार आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहित के काम के बजाय अन्य कामों में उलझी हुई है। मंत्री नवाब मलिक जेल में है, लेकिन सरकार उनका इस्तीफा नहीं ले रही है। साथ ही मुख्यमंत्री भी जनहित के काम के बजाय घर में बैठकर कामकाज कर रहे हैं। राज्य सरकार की गलत नीतियों की वजह से बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है।
विधायकों की पेंशन भी हो बंद
राज ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार ने सूबे के विधायकों को मुफ्त घर देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सांसदों , विधायकों को मुफ्त घर देने की क्या जरुरत है? विधायक ,सांसद कोई मेहरबानी नहीं कर रहे हैं। इनकी तो पेंशन भी बंद की जानी चाहिए लेकिन राज्य सरकार सिर्फ अपने विधायकों को खुश करने के लिए इस तरह योजना घोषित किया है।