Mumbai: मुंबई (Mumbai) के उपनगर मीरा भायंदर (Mira Bhayandar) में 25 फरवरी 2024 को सकल हिन्दू समाज द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के जयंती के उपलक्ष्य में रैली व सभा आयोजित होना है। यह कार्यक्रम सकल हिन्दू समाज के बैनर तले नरेश नीले (Naresh Neele) आयोजित करंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाइगर राजा सिंह हैं, जो की हैदराबाद में गोशमहल विधानसभा से भाजपा विधायक हैं।
20 फरवरी को जब आयोजक कार्यक्रम के अनुमति के लिए पुलिस के पास गए। मीरा रोड पुलिस व काशिमिरा पुलिस ने इस कार्यक्रम के लिए आदेश पारित कर अनुमति देने से मना कर दिया। इस आदेश के खिलाफ आयोजकों ने मुंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है। पुलिस आदेश के खिलाफ मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर चुनौती दी है।
यह भी पढ़ें- PM Modi: किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कही बड़ी बात, जानें क्या बोले पीएम?
मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर चुनौती दी है।*
मिरा-रोड टाईगर राजा जी कि २५ की सभा ।@Dev_Fadnavis@AmitShah @maha_governor @MiraBhayanderKr @DhirajRMishra21 @mieknathshinde @narendramodi @MBHelpLive @NiteshNRane @ABPNews pic.twitter.com/CD7BPAconn— ✍ PARIVARTAN SANGHATNA ( परिवर्तन संघटना )🇮🇳 (@PulseMira) February 21, 2024
रैली की अनुमति देने से इनकार
आयोजकों का कहना है की यह कार्यक्रम सिर्फ छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती से सम्बंधित है। छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि देना उनका अधिकार है। वहीं पुलिस का मानन है की तेलंगाना भाजपा विधायक टी राजा सिंह वक्ताओं में से एक हैं। जो की पहले भी नफरत भरे भाषणों के उदाहरणों और शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति की संभावना का हवाला दिया, जिससे दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ सकता है, पुलिस ने रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community