कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के पंजाबी बहुल सटे शहर में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे में एक कुख्यात आतंकवादी और खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
एनआईए ने घोषित किया था 10 लाख रुपए का इनाम
निज्जर वर्तमान में सिख कट्टरवाद से संबंधित कम से कम चार एनआईए मामलों में वांछित था, जिसमें पंजाब के फिल्लौर में एक हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश भी शामिल है। एनआईए ने जुलाई 2023 में उस पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया था।
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने निज्जर को नियुक्त किया था एसएफजे का प्रतिनिधि
खालिस्तान समर्थक संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) का प्रमुख निज्जर गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा संचालित ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) के अलगाववादी और आतंकी एजेंडे को बढ़ावा देने का गंदा काम करता था। भारत में आतंकवादी गतिविधियों में नाम आने के बाद, पन्नू ने निज्जर को कनाडा में अपने अलगाववादी संगठन SFJ के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था और उसे ‘रेफरेंडम-2020 अभियान’ को बढ़ावा देने का काम सौंपा था।
पाकिस्तानः शहबाज सरकार कट्टरपंथियों के सामने लाचार, इस संगठन के सामने टेके घुटने
दोनों गुरुद्वारे भारत विरोधी गतिविधियों के केंद्र
निज्जर अलगाववादी मोनिंदर बॉयल जैसे लोगों का दोस्त था। बॉयाल कनाडा में जन्मा एक शिक्षित सिख था। बॉयल श्री दशमेश दरबार गुरुद्वारे का अध्यक्ष था। दोनों गुरुद्वारे – गुरु नानक सिख गुरुद्वारा और श्री दशमेश दरबार कथित रूप से भारत विरोधी खालिस्तानी तत्वों को बढ़ावा देने का केंद्र है।